Thursday, September 4, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटVivek Oberoi: बॉलीवुड से ₹1200 करोड़ की बिज़नेस दुनिया तक विवेक ओबेरॉय...

Vivek Oberoi: बॉलीवुड से ₹1200 करोड़ की बिज़नेस दुनिया तक विवेक ओबेरॉय का सफर

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने एक नई मिसाल कायम की है..उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीता, बल्कि एक बड़ा बिज़नेस साम्राज्य भी खड़ा कर दिया है..

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने एक नई मिसाल कायम की है..उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीता, बल्कि एक बड़ा बिज़नेस साम्राज्य भी खड़ा कर दिया है..

उनकी कहानी सिर्फ दौलत या चमक-धमक की नहीं है, बल्कि बचपन में मिली आत्मनिर्भरता की सीख की है। उनके पिता, मशहूर अभिनेता और राजनेता सुरेश ओबेरॉय ने उन्हें shortcuts से दूर रहकर मेहनत और आत्मनिर्भरता का रास्ता अपनाने की प्रेरणा दी। इसी सोच और स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ विवेक ने करीब ₹1200 करोड़ की संपत्ति बनाई।

बचपन से ही बिज़नेस की सीख

Fortune India को दिए एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया, “बिज़नेस मैं बहुत पहले से करता आ रहा हूँ। इसका श्रेय मैं अपने पिता को देता हूँ। उन्होंने मुझे बहुत छोटी उम्र में ही बिज़नेस से जोड़ दिया था। वे मुझे परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और जूते जैसे प्रोडक्ट्स देते थे। मैं उन्हें अपनी साइकिल पर रखकर स्कूल बैग में भरता और घर-घर जाकर बेचता।”

इन शुरुआती अनुभवों ने विवेक में अनुशासन, आत्मविश्वास और जोखिम लेने की हिम्मत पैदा की। यही गुण आगे चलकर उन्हें एक सफल उद्यमी बनाने में मददगार साबित हुए।

छोटे-छोटे कदम, बड़ी कामयाबी

Dubai Property Insider पॉडकास्ट (Indian Express के अनुसार) में बताया गया कि विवेक ने महज़ 15 साल की उम्र में ही नए अवसरों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने वॉयसओवर करना, शो होस्ट करना और शेयर बाज़ार की बुनियादी बातें सीखना शुरू किया।

16 साल की उम्र में उन्होंने अपना खुद का निवेश पोर्टफोलियो बना लिया और कमोडिटी ट्रेडिंग का भी अनुभव लिया। 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले स्टार्टअप के लिए 3 मिलियन डॉलर जुटाए और 23 साल की उम्र तक उसे सफलतापूर्वक बेच भी दिया। समय के साथ उन्होंने 9 कंपनियों को पब्लिक किया और अब वे 4 और कंपनियों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं।

विवेक ओबेरॉय की यह यात्रा दिखाती है कि अगर सही मार्गदर्शन, मेहनत और दूरदृष्टि हो, तो एक कलाकार भी एक सफल उद्योगपति बन सकता है। उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं — चाहे वो फिल्मी दुनिया में हों या बिज़नेस की राह पर।

(प्रस्तुति -अंजू डोकानिया)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments