Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंWasting Life: 20 संकेत जो बताते हैं कि आप अपनी ज़िंदगी बर्बाद...

Wasting Life: 20 संकेत जो बताते हैं कि आप अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं !

Wasting Life: अब तक न ध्यान दिया हो तो कोई बात नहीं, अब जानिये वे 20 संकेत जो बताते हैं कि आप अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं जिनको आप “सामान्य” समझ बैठे हैं..

Wasting Life: अब तक न ध्यान दिया हो तो कोई बात नहीं, अब जानिये वे 20 संकेत जो बताते हैं कि आप अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं जिनको आप “सामान्य” समझ बैठे हैं..

  1. आप पूरी नींद लेने के बाद भी थके हुए उठते हैं—यह थकान शरीर की नहीं, आपके सोचने के तरीके की होती है।

  2. आप घंटों मोबाइल पर स्क्रॉल करते रहते हैं, लेकिन फिर कहते हैं कि खुद को बेहतर बनाने के लिए आपके पास समय नहीं है।

  3. आप ऐसे दोस्तों के साथ हँसते हैं, जो भीतर ही भीतर आपके सपनों का मज़ाक उड़ाते हैं।

  4. आप बार-बार कहते हैं “कभी न कभी”, लेकिन अपने लक्ष्यों के लिए कोई तारीख तय नहीं करते।

  5. आप अपने फैसले खुद नहीं लेते, बल्कि डर को अपने लिए फैसले लेने देते हैं।

  6. आप दूसरों से सीखने के बजाय उनसे जलते रहते हैं।

  7. आप कुछ रचने से ज़्यादा शिकायत करना पसंद करते हैं।

  8. आप अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ करते रहते हैं, जब तक वह खुद आपको रुककर ध्यान देने पर मजबूर न कर दे।

  9. आप जहरीले माहौल में सिर्फ इसलिए टिके रहते हैं क्योंकि वह आपको जाना-पहचाना लगता है।

  10. आप ज़रूरी और कठिन बातचीत से बचते हैं और उसे ही शांति का नाम दे देते हैं।

  11. आप जीवन के उद्देश्य से ज़्यादा केवल मज़े के पीछे भागते हैं।

  12. आप अनुशासन बनाने के बजाय सिर्फ मोटिवेशन पर निर्भर रहते हैं।

  13. आप उस ज़िंदगी को जीने के लिए किसी और की इजाज़त का इंतज़ार करते हैं, जो आप सच में जीना चाहते हैं।

  14. सच्चाई आपको बुरी लगती है और झूठ आपको आरामदायक महसूस होता है।

  15. आप भीड़ के पीछे चलते रहते हैं, भले ही वह रास्ता कहीं नहीं जाता।

  16. आप उन्हीं आदतों और पैटर्न को दोहराते रहते हैं, जिनके बारे में आप जानते हैं कि वे आपको नुकसान पहुँचा रहे हैं।

  17. आप कहते रहते हैं “अब बहुत देर हो चुकी है”, जबकि आप अभी भी ज़िंदा हैं और साँस ले रहे हैं।

  18. आप अपराधबोध के कारण पुरानी दोस्तियाँ निभाते हैं, न कि आपसी विकास के लिए।

  19. आप कुछ भी लिखते नहीं हैं और यादों के सहारे ही भविष्य बनाने की कोशिश करते हैं।

  20. आप सिर्फ ज़िंदा रहने की हालत में जीते रहते हैं, लेकिन कभी रुककर यह नहीं पूछते—“क्या मैं वही इंसान हूँ, जो मुझे बनना था?”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments