Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंWhatsApp ला रहा है नया AI फीचर - यूजर्स को मैसेजिंग अनुभव...

WhatsApp ला रहा है नया AI फीचर – यूजर्स को मैसेजिंग अनुभव में मिलेगा जादुई एहसास

WhatsApp का नया AI फीचर यूजर्स को बहुत पसंद आने वाला है..बस जरा सा इंतजार..

WhatsApp का नया AI फीचर यूजर्स को बहुत पसंद आने वाला है..बस जरा सा इंतजार..

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब एक नया फीचर तैयार किया जा रहा है, जो यूजर्स की गलतियों को सुधारने में मदद करेगा।

WhatsApp का नया AI फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। अब एक नया फीचर विकसित किया जा रहा है, जो यूजर्स की हर गलती को सुधारने में सहायता करेगा। दरअसल, कंपनी अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को शामिल करने पर काम कर रही है।

पहले बताया गया था कि Android और iOS के लिए WhatsApp में Meta AI इंटरफेस को नया रूप दिया जा रहा है, लेकिन अब यह केवल इंटरफेस तक सीमित नहीं रहेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में जल्द ही एक ऐसा फीचर जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स AI की मदद से मैसेज लिखवा सकेंगे और उनकी प्रूफरीडिंग भी करवा पाएंगे।

WhatsApp में AI-बेस्ड राइटिंग टूल

Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp में AI आधारित राइटिंग टूल पर काम किया जा रहा है। इस नए टूल की मदद से यूजर्स अपने मैसेज लिखने और सुधारने में सक्षम होंगे। यह टूल खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो अपने मैसेज को AI से प्रूफरीड कराना चाहते हैं और जरूरत के हिसाब से फिर से लिखवाना चाहते हैं।

AI से मैसेज की टोन बदलने के लिए सात फ‍िल्टर

WhatsApp का यह नया AI टूल यूजर्स को सात अलग-अलग टोन फिल्टर्स का विकल्प देगा। इन फिल्टर्स के माध्यम से यूजर्स अपने मैसेज की टोन को बदल सकते हैं। ये टोन फिल्टर्स मैसेज को छोटा, मजाकिया, व्यंग्यात्मक, डरावना, या किसी अन्य स्टाइल में बदलने की सुविधा देंगे।

नया टूल ‘पेंसिल’ बटन के रूप में मिलेगा

रिपोर्ट के अनुसार, जब यह नया फीचर WhatsApp पर उपलब्ध होगा, तो यूजर्स को एक ‘पेंसिल’ बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद एक टेक्स्ट एडिटर खुलेगा, जिसमें AI टेक्स्ट एडिटिंग के सभी टूल उपलब्ध होंगे। इससे यूजर्स को अपने मैसेज को एडिट करने और विभिन्न टोन में लिखने में आसानी होगी।

नया टूल अभी डेवलपमेंट फेज में

फिलहाल, WhatsApp का यह नया टूल डेवलपमेंट चरण में है। रिपोर्ट के अनुसार, इसका कोड सामने आ चुका है, जिसका मतलब है कि यह फीचर जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, अभी तक WhatsApp की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, और यह फीचर कब तक लॉन्च होगा, इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं है।

WhatsApp का नया फीचर फर्जी खबरों से बचाव करेगा

WhatsApp एक और नया फीचर लाने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स को फर्जी खबरों से बचाने में मदद करेगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी इमेज को सीधे WhatsApp में ही सर्च कर सकेंगे और यह जांच सकेंगे कि वह इमेज असली है या नकली। यह फीचर विशेष रूप से फेक न्यूज़ से बचने के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments