Sunday, August 10, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंWhatsApp Web ऑफिस कंप्यूटर पर इस्तेमाल न करने की चेतावनी !

WhatsApp Web ऑफिस कंप्यूटर पर इस्तेमाल न करने की चेतावनी !

WhatsApp Web सिर्फ अपने घरेलू कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही खोलना चाहिये, और कहीं भी बाहर नहीं ! -सरकार ने ये चेतावनी यूं ही नहीं दे दी है..

WhatsApp Web सिर्फ अपने घरेलू कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही खोलना चाहिये, और कहीं भी बाहर नहीं ! -सरकार ने ये चेतावनी यूं ही नहीं दे दी है..

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सलाह दी है कि ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आपकी निजी बातें, फाइलें, पासवर्ड और अन्य जानकारी लीक हो सकती है।

सरकार ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी

सरकार ने एक वीडियो में बताया है कि “ऑफिस के कंप्यूटर पर WhatsApp Web चलाना आसान लग सकता है, लेकिन यह एक बड़ी साइबर सुरक्षा गलती है।”

WhatsApp का नया ‘Safety Overview’ फीचर

WhatsApp ने भारत में एक नया फीचर लॉन्च किया है जो यूज़र्स को स्कैम से बचाने में मदद करेगा।

खतरे क्या हैं?

डेटा चोरी: अगर ऑफिस का लैपटॉप हैक हो जाए, तो आपकी WhatsApp चैट्स और निजी जानकारी लीक हो सकती है।

अनसेक्योर नेटवर्क: अगर आप ऑफिस की Wi-Fi या किसी पब्लिक नेटवर्क पर WhatsApp Web चला रहे हैं, तो हैकर्स आपकी जानकारी चुरा सकते हैं।

कंपनी की निगरानी: अगर कंपनी के पास मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर है, तो वे आपकी चैट्स और फाइल्स देख सकते हैं।

मैलवेयर का खतरा: WhatsApp Web के ज़रिए वायरस या फ़िशिंग अटैक पूरे नेटवर्क को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

अगर चलाना ही है तो क्या सावधानी रखें?

ऑफिस से निकलने से पहले WhatsApp Web से लॉगआउट ज़रूर करें।

अनजान लोगों के भेजे गए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।

कंपनी की पॉलिसी पढ़ें कि पर्सनल ऐप्स का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है।

(प्रस्तुति – अर्चना शेरी)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments