WPL 2025: DC W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 141 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत हासिल की। मंधाना ने 47 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली।
मंधाना और डेनियल की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को मंधाना और डेनियल वाइट ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई, जो दिल्ली के खिलाफ WPL इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी रही। हालांकि, डेनियल वाइट 33 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन मंधाना ने अपनी पारी जारी रखी।
मंधाना के 500 रन पूरे
इस मुकाबले में मंधाना ने WPL में 500 रन पूरे कर लिए। हालांकि, जीत से पहले वह शिखा पांडे की गेंद पर आउट हो गईं। उनकी इस पारी के अलावा ऋचा घोष (11*) और एलिसे पेरी (7*) नाबाद रहीं।
दिल्ली की कमजोर बल्लेबाजी
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। दिल्ली के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जबकि कप्तान मेग लेनिंग 17 रन ही बना सकीं। टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए, जिससे वे मजबूत स्कोर नहीं बना सके।
आरसीबी की ओर से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि किम गार्थ और एकता बिष्ट ने दो-दो विकेट चटकाए।
टीम में बदलाव
इस मैच में आरसीबी ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया, जहां एकता बिष्ट को मौका दिया गया। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए और कैपी तथा जेस जॉनसन की वापसी हुई।
आरसीबी की इस शानदार जीत के साथ, टीम ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।