Wednesday, October 22, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटMausam: Entertainment: ऑफिस-ऑफिस में समोसे वाले भाटिया जी याने कि मनोज पाहवा...

Mausam: Entertainment: ऑफिस-ऑफिस में समोसे वाले भाटिया जी याने कि मनोज पाहवा ने भी की थी Love Marriage

Mausam: मौसम यादों का लाया है आज याद एक प्रेम कहानी का. नकली फिल्मी दुनिया की असली प्रेम कहानी है ये. अधिकतर कहानियां दो लोग मिलकर शुरू करते हैं। लेकिन कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें दुनिया शुरू कराती है..

 

Mausam: मौसम यादों का लाया है आज याद एक प्रेम कहानी का. नकली फिल्मी दुनिया की असली प्रेम कहानी है ये. अधिकतर कहानियां दो लोग मिलकर शुरू करते हैं। लेकिन कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें दुनिया शुरू कराती है।

अगर आप सीमा पाहवा जी और मनोज पाहवा जी की प्रेम कहानी जानेंगे तो पता लगेगा कि इनकी प्रेम कहानी दुनिया ने शुरू कराई थी। इनके कोई इरादे या प्रेम वाले विचार नहीं थे एक-दूजे को लेकर।

चलिए आज सीमा पाहवा जी व मनोज पाहवा जी की प्रेम कहानी जानते हैं। आज वैसे भी सीमा पाहवा जी का जन्मदिन है। तो आज से बढ़िया मौका तो कोई और हो ही नहीं सकता ये प्रेम कहानी जानने का। 10 फ़रवरी 1962 को सीमा जी का जन्म हुआ था। और उनका पूरा नाम हुआ करता था सीमा भार्गव।

मनोज पाहवा और सीमा भार्गव की जान-पहचान थिएटर के ज़रिए हुई थी। ये दोनों एक ही थिएटर ग्रुप से जुड़े हुए थे। और इत्तेफ़ाक से दोनों ने ही दूरदर्शन के बहुचर्चित शो हम लोग में काम किया। यानि इन दोनों का पहला टीवी शो हम लोग था। आपको अंदाज़ा होगा ही कि हम लोग सीरियल उस ज़माने में भारत में कितना लोकप्रिय हुआ था।

उस शो से मनोज पाहवा और सीमा भार्गव जी को भी बहुत ख्याति मिली थी। खासतौर पर सीमा पाहवा जी का किरदार बड़की तो भारत की जनता को बहुत पसंद आया था। और सीमा भार्गव बड़की के नाम से देशभर में मशहूर हो गई थी।

इसी दौरान ये दोनों थिएटर भी कर ही रहे थे। तो एक दफ़ा इन दोनों ने आधे-अधूरे नाम के एक नाटक में काम किया। उस नाटक में ये दोनों पति-पत्नी बने थे। और नाटक में इनके दो बच्चे भी दिखाए गए थे। नाटक के दौरान उन बच्चों संग फोटोग्राफ़र ने इन दोनों की एक तस्वीर ले ली।

इत्तेफ़ाक से वो तस्वीर बड़ी खूबसूरत आई। तो ये दोनों उस तस्वीर की एक-एक कॉपी अपने-अपने घर ले गए। अब चूंकि सीमा भार्गव जी का परिवार तो पहले से ही कला व रंगमंच की दुनिया से जुड़ा हुआ था, अच्छी तरह वाकिफ़ था इन सब चीज़ों से। तो वो तस्वीर देखकर उनके घर में तो कुछ नहीं हुआ।

मगर वो तस्वीर जब मनोज पाहवा जी के घरवालों ने देखी, तब इनकी कहानी वास्तव में बननी शुरु हुई। हुआ यूं कि मनोज पाहवा जी ने वो तस्वीर अपने घर में किसी को दिखाई नहीं। चुपचाप अपने कमरे के एक कोने में रख दी। एक दिन मनोज पाहवा घर पर नहीं थे और उनके पिता उनके कमरे में किसी काम से गए थे। वो तस्वीर मनोज जी के पिता ने देख ली।

वो बेचारे ठहरे सीधे-सादे इंसान। उन्हें लगा कि उनके बेटे मनोज ने शादी कर ली है। और उसके दो बच्चे भी पैदा हो गए हैं। वो ये ज़रूर जानते थे कि उनका बेटा एक्टर है। तो उन्होंने मान लिया कि मनोज ने तो बड़की से शादी कर ली है।

जब मनोज जी वापस आए तो पिता ने इनसे कहा कि अब शादी कर ही ली है तो अपनी पत्नी और बच्चों को घर ले आओ। हमसे भी मिलाओ। मनोज जी बड़े कन्फ्यूज़ हुए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके पिता किस पत्नी और बच्चों की बात कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने पिता की बात पर ध्यान दिया ही नहीं।

लेकिन मनोज जी के घर में ये बात ज़रूर फ़ैल गई। सभी ने वो तस्वीर देखी। और मान लिया कि उनका बेटा शादीशुदा है और बड़की उनकी बहू है। मनोज जी की बहनों ने तो अपने स्कूल मे भी सबको बता दिया कि हम लोग सीरियल वाली बड़की ने उनके भाई से शादी कर ली है।

The happy actor couple today
The happy actor couple today

यानि बड़की अब उनकी भाभी है। हालांकि मनोज इस दौरान घरवालों से कहते रहते थे कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कोई शादी नहीं की है। ना ही उनका कोई बच्चा है। मगर घरवाले मानने को तैयार ही नहीं हुए।

ऊपर से एक दिन ये ज़रूर हो गया कि मनोज जी की बहन वो तस्वीर चुपके से अपने स्कूल में ले गई और वहां अपनी क्लास में अपना भौकाल मचाने के लिए वो तस्वीर अपनी सहपाठियों को दिखाते हुए बोली कि देखो, बड़की भाभी और मनोज भईया के दो बच्चे भी हैं। अपने दोस्तों को वो तस्वीर दिखाने के बाद बहन ने चुपचाप उसे वापस घर में रख भी दिया।

इसी दौरान मनोज पाहवा जी के पिता का निधन हो गया। शोक जताने मनोज पाहवा जी के घर उनके थिएटर के साथी पहुंचे। उनमें सीमा भार्गव जी भी थी। घर पर मेहमान आए तो मनोज पाहवा जी ने अपनी बहन से सभी के लिए चाय बनाने को कहा। चूंकि लोग काफ़ी ज़्यादा थे तो सीमा भार्गव जी ने मनोज जी की बहन से कहा कि तुम बैठो, मैं सबके लिए चाय बना देती हूं।

और सीमा जी चाय बनाने लगी। लेकिन तभी मनोज जी के घर उनकी बहन की सहेलियां आ गई। ये वही सहेलियां थी जो मनोज जी की बहन के साथ उनके स्कूल में भी पढ़ती थी और जिन्हें मनोज जी की बहन वो फ़ोटो दिखाकर बता आई थी कि हम लोग सीरियल की बड़की मेरी भाभी है।

अब उस दिन बड़की उर्फ़ सीमा भार्गव जी को मनोज जी के घर में चाय बनाते हुए जब मनोज जी की बहन की उन सहेलियों ने देखा तो उन्होंने तो मान ही लिया कि हां, हम लोग सीरियल की बड़की तो सच में इनके घर की बहू है। वो लड़कियां जब अपने-अपने घर वापस लौटी तो उन्होंने वो बात अपने घरों में भी बताई। इत्तेफ़ाक से उनमें से एक लड़की की मां सीमा भार्गव जी की एक चचेरी बहन के साथ किसी स्कूल में टीचिंग किया करती थी।

तो उस लड़की की मां ने सीमा जी की कज़िन से पूछा कि क्या तुम्हारी बहन बड़की ने शादी कर ली है? सीमा जी की कज़िन ने जवाब दिया कि उन्हें तो ऐसी कोई खबर नहीं है। उस टीचर ने सीमा जी की कज़िन को सारी बात बताई कि कैसे बड़की उर्फ़ सीमा को मनोज पाहवा, जो कि हम लोग में टॉनी के किरदार में दिखे थे, उनके घर में चाय बनाते देखा गया है। और दोनों की एक तस्वीर भी देखी गई है जिसमें उनके बच्चे भी हैं।

फ़िर शाम को ही सीमा जी की कज़िन उनकी मां से मिलने उनके घर पहुंच गई और शिकायत करते हुए कहा कि सीमा की शादी करा दी आपने और हमें बताया ही नहीं। सीमा जी की मां ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर सीमा की शादी होगी तो तुम लोग तो घर के लोग हो, तुम्हें तो हर हाल में पता चलेगा।

तब सीमा जी की कज़िन ने इनकी मां से बताया कि कैसे सीमा की शादी की बात फ़ैल रही है। और सीमा को टॉनी के घर चाय बनाते हुए भी देखा गया है। उसकी बात सुन सीमा जी की मां को भी अब उन पर शक होने लगा। उन्होंने सीमा जी की भाभी को कहा कि इस पर नज़र रखना। देखना ये कहां-कहां जाती है।

मज़ेदार बात ये है कि इस सारे ड्रामे से सीमा जी और मनोज जी एकदम अंजान थे। उन्हें पता ही नहीं था कि उन दोनों के बारे में ऐसी-ऐसी बातें भी लोग कर रहे हैं। और ये सारी बातें उस एक फ़ोटो की वजह से फै़ली हैं। उस वक्त तक तो ये दोनों आपस में बहुत ज़्यादा बातें भी नहीं करते थे।

तब तक इन दोनों के बीच में प्यार-मुहब्बत वाली ना तो कोई बात थी। और ना ही किसी तरह की फ़ीलिंग ही थी। लेकिन जब इन्हें पता चला कि उस एक फ़ोटो की वजह से लोगों ने सच में इन्हें पति-पत्नी मान लिया है तो दोनों बहुत हंसे। दोनों ने ही अपने घरवालों को समझाया भी कि ऐसा कुछ नहीं है।

लेकिन इस सब ड्रामे के बाद हुआ ये कि मनोज पाहवा और सीमा भार्गव जी के बीच दोस्ती हो गई। जबकी पहले ये सिर्फ़ यूं ही हाय-हैलो करते थे। मगर उस पूरे ड्रामे के बाद दोनों खूब बातें करने लगे। और बातें करते-करते कब दोनों एक-दूजे को पसंद भी करने लगे, पता ही नहीं चला।

एक दिन दोनों ने स्वीकार किया कि हां, इन दोनों के मन में अब एक-दूजे के लिए फीलिंग्स हैं। और शायद वो सारा ड्रामा इसिलिए हुआ था कि ये दोनों एक हो सकें। आखिरकार दोनो ने आपस में इश्क का इज़हार किया। और करीब तीन सालों तक रिलेशन में रहने के बाद मनोज पाहवा जी व सीमा भार्गव जी ने शादी कर ली। औस सीमा जी भार्गव से पाहवा हो गई।

ये भी पढ़ें:    Ranveer Allahbadia: ‘मुंह काला करके गधे पर…’ – मुकेश खन्ना और अन्नू कपूर का रणवीर इलाहभाड़िया पर गुस्सा फूटा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments