Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटWPL 2025: Match -6: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को रोमांचक...

WPL 2025: Match -6: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मैच में हराया, आखिरी ओवर तक चली जंग में मिली जीत

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट में दिल्ली की दूसरी जीत है..

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट में दिल्ली की दूसरी जीत है। टीम की इस जीत में ऑलराउंडर अनाबेल सदरलैंड का अहम योगदान रहा।

वडोदरा: कप्तान मैग लैनिंग के 49 गेंदों में 69 रन की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में लैनिंग और सदरलैंड के बीच 35 गेंदों में 41 रन की साझेदारी और मरियाने काप की 17 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली ने आखिरी गेंद से पहले जीत दर्ज की।

दिल्ली की जबरदस्त जीत

दिल्ली ने शुरुआत धमाकेदार की और शेफाली वर्मा (16 गेंदों में 16 रन) ने कप्तान लैनिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों में 65 रन जोड़े। शेफाली को 7वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने चिनेले हेनरी के हाथों कैच करवाया। जेमिमा रौड्रिग्स भी ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और अगले ओवर में बिना खाता खोले सोफी एक्सेलेटन को पैडल स्वीप लगाने की कोशिश में राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठीं।

सदरलैंड की धमाकेदार पारी

इसके बाद सदरलैंड और काप ने 48 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। आखिरी तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी, जब काप ने एक्सेलेस्टोन को लगातार दो चौके जड़े। आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और सदरलैंड ने ताहलिया मैकग्रा को दो चौके लगाकर विजयी रन बना दिए। इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टीम के लिए नवगिरे ने 27 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंदों में 16 रन की पारी खेली। दोनों ने 5.5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को मजबूत शुरुआत दिलाई।

सदरलैंड का बल्ले और गेंद दोनों से कमाल

यूपी ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 52 रन के भीतर गंवा दिए। श्वेता सहरावत (33 गेंदों में 37 रन) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। हैरिस ने तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी की गेंद पर मिड-ऑफ में शेफाली वर्मा को सीधा कैच थमाया। आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments