Wednesday, October 22, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रSatish Chandra Mishra writes: अब राणा बतायेगा - 26/11 हमले का गद्दार...

Satish Chandra Mishra writes: अब राणा बतायेगा – 26/11 हमले का गद्दार कौन था?

Satish Chandra Mishra  के इस आलेख में उस घटना का उल्लेख है जब क्रोध से उबलते रिटायर्ड एयर मार्शल प्रणब कुमार बारबोरा ने पूछा था कि HOW, WHO?

Satish Chandra Mishra के इस आलेख में उस घटना का उल्लेख है जब क्रोध से उबलते रिटायर्ड एयर मार्शल प्रणब कुमार बारबोरा ने पूछा था कि HOW, WHO?
26/11 हमले के तत्काल बाद, 48 घंटे के भीतर ही भारतीय वायुसेना द्वारा जवाबी एयरस्ट्राइक करने के अत्यधिक सीक्रेट प्लान की खबर पाकिस्तान को भारत के किस गद्दार ने दी थी.? इस सवाल का जवाब शायद अब मिल जाएगा, क्योंकि तहव्वुर राणा को पकड़ कर भारत लाया जा चुका है।
18 जनवरी 2021 को रिपब्लिक चैनल (अंग्रेजी) पर भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड एयर मार्शल प्रणब कुमार बारबोरा ने बताया था कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा मुंबई पर किए गए हमले के बाद उस हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की तरफ से हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) का पूरा प्लान मैंने एक अत्यधिक सीक्रेट मीटिंग में प्रस्तुत किया था। जिस दिन मैंने वो सीक्रेट प्लान प्रस्तुत किया उसी रात को पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना के एक तिहाई लड़ाकू विमान उसी नार्दन फ्रंट पर तैनात कर दिए थे, जहां से एयर स्ट्राइक करने के भारतीय एयरफोर्स के प्लान को मैंने उस टॉप सीक्रेट मीटिंग में प्रस्तुत किया था।”
”लेकिन मेरे प्रस्तुतिकरण के कुछ घंटे बाद ही तैनात हुए पाकिस्तानी एयरफोर्स के जहाज़ उसी नॉर्दन फ्रंट पर पूरी रात उड़ान भरते रहे थे”- इतना बताने के बाद क्रोध से उबलते रिटायर्ड एयर मार्शल प्रणब कुमार बारबोरा ने पूछा था कि – HOW, WHO?

HOW, WHO?

रिटायर्ड एयर मार्शल प्रणब कुमार बारबोरा द्वारा पूछा गया सवाल… HOW, WHO? सब कुछ कह रहा था। उनके द्वारा एयरस्ट्राइक का अत्यधिक सीक्रेट प्लान प्रस्तुत किये जाने के केवल कुछ घण्टों बाद ही पाकिस्तान अचानक इतना अधिक सतर्क कैसे हो गया था। उसने अपनी एक तिहाई वायुसेना उस नॉर्दन फ्रंट मोर्चे पर अचानक क्यों झोंक दी थी.? क्या भारतीय एयरफोर्स की संभावित एयरस्ट्राइक की सूचना पाकिस्तान को पहुंचा दी गई थी?

ऐसा करने वाला गद्दार कौन था?

यह भी अब सर्वज्ञात तथ्य है कि भारतीय वायुसेना की तरफ से प्रस्तुत हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) के उस प्लान पर विचार के बाद कांग्रेस सरकार ने भारतीय वायुसेना को उस पर अमल करने से ही रोक दिया था।
अतः देश आज नरेन्द्र मोदी से नहीं बल्कि सोनिया मनमोहन राहुल की तिकड़ी से यह जानना चाहता है कि… क्या पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना द्वारा सम्भावित एयरस्ट्राइक के प्लान की खबर मिल गयी थी.? उसे यह खबर किस गद्दार ने दी थी.? संभवतः यह सच तहव्वुर राणा जानता होगा..
(सतीश चंद्र मिश्रा)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments