Asia Cup 2025 – India Vs Pakistan: लगातार मिल रही हारों का ज़ख्म न सिर्फ पाकिस्तान की टीम को सता रहा होगा, बल्कि पाकिस्तानी हुकूमत भी बिलबिला उठी होगी आज..
शाबाश भारत के शेरों। दहाड़ कर शिकार किया है तुमने आज । सुलगी पड़ी थी इनकी पिछले मैच के बाद से । सोच कर आए थे हाथ नहीं मिलाने का बदला लेंगे आज । लेकिन पिछले मैच में दिए ज़ख्म पर नमक छिड़ककर आज तड़पा दिया आपने इन्हें । हार का ज़ख्म ना सिर्फ पाकिस्तान की टीम को सता रहा होगा, बल्कि पाकिस्तानी हुकूमत भी बिलबिला उठी होगी आज ।
शाबाश शाबाश शाबाश । मन कर रहा सिर्फ शाबाशी दूं और कुछ लिखूं ही नहीं । जबकि कितना कुछ है आज लिखने को । अभिषेक शर्मा के बल्ले की गर्जना लिखूं । शुभमन गिल की क्लास बैटिंग पर लिखूं । बैटिंग लाइनअप का भरोसा बन चुके तिलक वर्मा पर लिखूं । या फिर आंखों में आंखे डालकर तुमने दुश्मन को जो ललकारा है उसपर लिखूं । मन कर रहा है बस लिखता चला जाऊं ।
शुरआती 10 ओवर में एक विकेट पर 91 रन थे पाकिस्तान के । एक बार को लगा कि आज पाकिस्तान 20 ओवर में 200 रन के आस पास पहुंच जायेगा । लेकिन कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शानदार दांव चला, शिवम दुबे को गेंद पकड़ा कर। शिवम ने सैम अयूब को आउट किया और वहीं से भारतीय टीम पाकिस्तान पर चढ़ गई । अगले 5 ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके और यहीं से 200 रन से दूर हो गई पाकिस्तान ।
आखिरी के 3 ओवर में 42 रन बनाकर पाकिस्तान 171 रन पर पहुंच गई । उसे लगा भारत से लड़ने के लिए इतने रन पर्याप्त हैं । लेकिन वो ये भूल गए कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है । ऐसे में अगर वो 200 रन भी बना लेते तब भी इस ऑपरेशन में जीत हमारी ही होती ।
अब बारी थी भारतीय शेरों के बल्ले से कमाल और धमाल मचाने की । मचाया भी । शाहीन शाह अफरीदी पर टूट पड़ा पंजाब का शेर अभिषेक शर्मा । पहली ही बॉल पर 6 रन । इतना बेखौफ कोई कैसे खेल सकता है यार । कमाल कर दिया शर्मा जी के लड़के ने । पिछले मैच में अफरीदी को पहली बॉल पर आगे निकलकर चौका जड़ा फिर दूसरी बॉल पर छक्का और आज के मैच में वहीं से शुरू किया जहां पिछले मैच में छोड़ा था ।
शुभमन गिल ने एक बार फिर साबित किया कि उनकी बैटिंग में सचिन की क्लास क्यों देखते हैं लोग । संगीत सा बज रहा था जब तक शुभमन और अभिषेक खेल रहे थे । रन बन नहीं, बह रहे थे दोनों के बैट से । 9 ओवर के खेल में ही 101 रन ठोक दिए दोनों ने मिलकर । और यहीं से पाकिस्तान मैच से बाहर हो गया ।
शुभमन 28 बॉल पर 47 रन, अभिषेक 39 बॉल में 74 रन बनाकर आउट हुए तो आगे सिर्फ जीत की औपचारिकता बची थी । जिसे तिलक, संजू और हार्दिक ने मिलकर पूरी कर दी । पिछले मैच में 7 विकेट से हराया था इस बार 6 विकेट से धूल चटाई है पाकिस्तानी टीम को । शाबाश वीरों, शाबाश शेरों जारी रखो ऑपरेशन सिंदूर को और खेल के मैदान में भी मर्दन करते रहो पाकिस्तानियों का!
(प्रस्तुति -अमित गर्ग शुक्ला)