Dhurandhar: आजकल चर्चा में ‘धुरंधर’ फिल्म का नाम सबसे अधिक सुनाई दे रहा.. पाकिस्तान के एनकाउन्टर स्पेशलिस्ट असलम खान की कहानी है ये जो दिखेगी सिनेमाघरों में जल्दी ही..
आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ में दिखाया गया एक किरदार इन दिनों खासा चर्चा में है। यह किरदार कराची पुलिस के मशहूर और बहादुर अधिकारी चौधरी असलम खान से प्रेरित बताया जा रहा है। उनकी जिंदगी पर आधारित यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है और फिल्म के साथ-साथ यह किरदार भी सुर्खियाँ बटोर रहा है।
चौधरी असलम खान पाकिस्तान के सबसे चर्चित पुलिस अफसरों में गिने जाते थे। लोग उन्हें अलग-अलग नजरिए से देखते थे। एक वर्ग उन्हें आतंकवाद, माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ डटकर खड़े रहने वाला हीरो मानता था, तो वहीं कुछ लोग उनके बेहद सख्त और आक्रामक तरीकों की आलोचना भी करते थे।
इसके बावजूद इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्होंने कराची जैसे खतरनाक और संवेदनशील शहर में कई बड़े पुलिस अभियानों का नेतृत्व किया। उन्होंने गैंगस्टरों, आतंकियों और सांप्रदायिक हिंसा में शामिल अपराधियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की। इन ऑपरेशनों के दौरान उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकियाँ भी मिलीं, लेकिन चौधरी असलम खान कभी पीछे नहीं हटे।
फिल्म ‘धुरंधर’ में इसी जटिल और ताकतवर व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है—एक ऐसा पुलिस अधिकारी जो कानून के लिए जीया, लेकिन अपने तरीकों की वजह से विवादों में भी रहा।
(प्रस्तुति -त्रिपाठी पारिजात)



