Arattai:आखिर Arattai है क्या और क्यों हो रही है चर्चा? आइये अपने देश के इस व्हाट्सैप को दुनिया का सबसे बड़ा ऐप बना दें हम सब मिल कर ..
सोशल मीडिया पर इन दिनों Arattai नाम का एक नया ऐप काफी चर्चा में है। बहुत से लोग इसे “स्वदेशी WhatsApp” कह रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह ऐप है क्या, इसका काम क्या है और लोग इसे इतना क्यों पसंद कर रहे हैं।
ZOHO ने बनाया Arattai
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की टेक कंपनी ZOHO ने इस ऐप को बनाया है। यह एक मैसेंजर ऐप है, जहां आप दुनियाभर के लोगों से चैट और कॉल कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह बिल्कुल WhatsApp की तरह है, लेकिन इसमें कुछ अलग फीचर्स भी हैं। इसी वजह से इसे “स्वदेशी WhatsApp” कहा जा रहा है।
Arattai की खासियतें
इसमें आप फैमिली और दोस्तों से चैट कर सकते हैं। फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। वीडियो कॉल और मीटिंग की सुविधा भी है। सबसे बड़ी बात यह है कि बिना मोबाइल नंबर शेयर किए सिर्फ यूजरनेम के जरिए भी बातचीत कर सकते हैं।
जबरदस्त रिस्पॉन्स
ZOHO के चीफ साइंटिस्ट श्रीधर वेंबू के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में Arattai को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला है। सिर्फ 3 दिन में नए साइन-अप 100 गुना बढ़ गए। पहले रोज़ाना लगभग 3000 लोग जुड़ते थे, अब यह संख्या बढ़कर 3.5 लाख हो गई है। कंपनी इस तेजी को संभालने के लिए अपने सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है।
सरकार का समर्थन
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी Arattai का समर्थन किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि Arattai मुफ्त है, इस्तेमाल में आसान है, सुरक्षित है और सबसे खास—यह ‘मेड इन इंडिया’ ऐप है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए भारतीय ऐप्स का इस्तेमाल करें।
Arattai नाम का मतलब
“अरट्टई” तमिल भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है – बातचीत या गपशप।
(प्रस्तुति -अर्चना शेरी)