Female Murder: दिल्ली में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया जिसमें एक उन्नीस साल की युवती को छत से फेंक कर मार दिया गया..
दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय नेहा नाम की युवती को छत से धक्का देकर मार डाला गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी तौफीक ने बुर्का पहनकर घर में घुसकर यह जघन्य अपराध किया।
ये था घटनाक्रम
सुबह 8:30 बजे नेहा छत पर पानी भरने गई थी
बुर्का पहने एक व्यक्ति ने उसका गला दबाया
पिता के आते ही आरोपी ने नेहा को छत से धक्का दे दिया
नेहा को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई
पुलिस की कार्रवाई
ज्योति नगर थाने में BNS की धारा 109(1)/351(2) के तहत केस दर्ज
सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित
परिवार का दर्द
नेहा के पिता ने आंसू बहाते हुए कहा, “मेरी बेटी को मेरी आंखों के सामने मार डाला गया। हमें इंसाफ चाहिए।”
महत्वपूर्ण तथ्य
(तारीख घटनाक्रम)
23 जून छत से गिरने की सूचना
23 जून नेहा की अस्पताल में मौत
23 जून FIR दर्ज
24 जून आरोपी की तलाश शुरू
यह मामला एक बार फिर महिला सुरक्षा और समाज में बढ़ती हिंसा पर सवाल खड़े करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(प्रस्तुति- त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)