Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यGhazal: एक प्यारी गजल और 10 शेर परवीन शाकिर के

Ghazal: एक प्यारी गजल और 10 शेर परवीन शाकिर के

Ghazal: कभी रुक गए कभी चल दिए..कभी चलते चलते भटक गए..

कभी रुक गए कभी चल दिए
कभी चलते चलते भटक गए
यूँ ही उम्र सारी गुज़र गई
यूँ ही ज़िन्दगी के सितम सहे !
कभी नींद में कभी होश में
तू जहाँ मिला तुझे देख कर !
न नज़र मिली न ज़ुबां हिली
यूँ ही सर झुका के गुज़र गए !
कभी ज़ुल्फ़ पर कभी चश्म पर
कभी तेरे हसीं वजूद पर !
जो पसंद थे मेरी किताब में
वो शेर सारे बिखर गए !
मुझे याद है कभी एक थे
मगर आज हम हैं जुदा जुदा !
वो जुदा हुए तो संवर गए
हम जुदा हुए तो बिखर गए !
कभी अर्श पर कभी फ़र्श पर
कभी उन के दर कभी दर -बदर !
ग़म -ए -आशिक़ी तेरा शुक्रिया
हम कहाँ कहाँ से गुज़र गए !
(परवीन शाकिर)

ये भी पढ़ें: Story: एक कहानी गजब सयानी – नकली निकले राजा – रानी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments