Himani Murder Case: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता की सनसनीखेज हत्या के बाद तीन दिन बीत चुके हैं और अब इस हत्या का आरोपी पुलिस ने धर दबोचा है जानिए किस तरह दिया उसने वारदात को अंजाम..
हरियाणा के रोहतक शहर में कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम है सचिन जिसको तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। सचिन पर आरोप है कि घर में हुए झगड़े के बाद सचिन ने हिमानी का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को सूटकेस में रखकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक कर भाग गया।
इस सनसनीखेज हत्या के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। डीजीपी केके राव ने जो जानकारी दी उसके अनुसार आरोपी सचिन झज्जर का रहने वाला है और वहां मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। उसको पुलिस ने दिल्ली जा कर धर दबोचा है। सचिन के बारे में पता चला है कि वो पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया के जरिए हिमानी के संपर्क में था।
घटना पर प्रकाश डालते हुए डीजीपी ने बताया कि सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था। हिमानी विजय नगर स्थित अपने माता-पिता के घर में अकेली रहा करती थी। शुक्रवार 27 फरवरी को आरोपी उसके घर आया था. यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर सचिन ने मोबाइल चार्जर का वायर हिमानी के गले में लपेट कर उसका गला घोंट दिया. हिमानी को मारने के बाद सचिन वहां से तुरंत भाग निकला.
सवाल अभी भी बेआवाज़ लोगों के दिमाग में घूम रहा है कि क्या वास्तव में सचिन ने ही मारा है हिमानी को ? या फिर उसको मोहरा बनाया गया है और काम किसी और ने अंजाम दिया है ?