Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeTop NewsMeghalaya Honeymoon Tragedy: राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या, पत्नी सोनम अब...

Meghalaya Honeymoon Tragedy: राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या, पत्नी सोनम अब भी लापता — जानिए अब तक क्या सामने आया है

Meghalaya Honeymoon Tragedy अब नवविवाहित जोड़ों को अपने विवाह का प्रथम सुन्दर साथ के दौरान अनजान स्थानों पर जाने से रोकेगी..डरावना है ये सच !

Meghalaya Honeymoon Tragedy अब नवविवाहित जोड़ों को अपने विवाह के प्रथम सुन्दर साथ के दौरान अनजान स्थानों पर जाने से रोकेगी..डरावना है ये सच !

इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी की मेघालय यात्रा एक भयावह मोड़ ले चुकी है। हनीमून पर गए इस जोड़े में से राजा की निर्मम हत्या कर शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया, जबकि उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता हैं।

मेघालय पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या हुई है। उनका शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स ज़िले के चेरापूंजी (सोहरा) में वेई सॉडॉन्ग जलप्रपात के पास सौ फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। यह स्थान नोंग्रियाट गांव से लगभग 20 किमी दूर है।

कैसे आया मामला सामने?

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। पुलिस के मुताबिक, 22 मई को दोनों एक किराए के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंचे और फिर नोंग्रियाट गांव गए, जहां मशहूर लिविंग रूट ब्रिज देखने के लिए तीन हज़ार सीढ़ियां भी उतरे।

रात को एक होमस्टे में रुकने के बाद, 23 मई को दोनों वहां से निकले और तभी से लापता हैं। 24 मई को शिलॉन्ग-सोहरा रोड पर इनका स्कूटर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला।

Sonam Raja Wedding
Sonam Raja Wedding

शव की पहचान और जांच में सामने आए तथ्य

11 दिनों तक तलाश के बाद ड्रोन की मदद से राजा का शव बरामद किया गया। शव की पहचान दाहिने हाथ पर बने टैटू और बाईं कलाई पर पहनी गई वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच से हुई।

मौके से एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा-40 दवा की पट्टी, एक टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन, और एक और स्मार्टवॉच भी मिली।

पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई एसपी सिटी हर्बर्ट खारकोंगोर कर रहे हैं।

हत्या के हथियार और घटनास्थल से मिले सुराग

पुलिस को घटनास्थल से एक नया ‘दाओ’ (तेजधार हथियार) मिला है, जिससे हत्या की गई थी। साथ ही राजा का मोबाइल फोन भी वहीं से बरामद हुआ है। इन सब सुरागों से स्पष्ट होता है कि हत्या सुनियोजित थी और स्थानीय स्तर पर की गई।

परिवार की मांग: CBI जांच हो

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि शव बुरी तरह सड़ चुका था, चेहरा पहचानना भी मुश्किल था। राजा की सोने की चेन, अंगूठियां और पर्स गायब थे, जिससे लूट और हत्या की आशंका और गहरी हो जाती है।

सचिन ने मांग की है कि मामले की जांच CBI से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके और सोनम की भी जल्द तलाश हो सके। उन्होंने सेना की मदद, स्थानीय होटलों, गाइड्स और स्कूटर किराए पर देने वालों से कड़ी पूछताछ की अपील की है।

राहत अभियान और मौसम की चुनौती

सोनम की तलाश में मेघालय पुलिस, NDRF, SDRF और एडवेंचर माउंटेनियरिंग क्लब की टीमें जुटी हुई हैं। हालांकि 23 से 31 मई तक हुई भारी बारिश (500 मिमी), बाढ़ और भूस्खलन ने सर्च ऑपरेशन को बाधित किया, जिससे अभियान 30 मई को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था।

पर्यटक सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना से कुछ ही समय पहले, अप्रैल में हंगरी का एक पर्यटक पुस्कास ज़ोल्ट भी लिविंग रूट ब्रिज के पास से लापता हुआ था, जिसका शव 12 दिन बाद मिला था। तब पुलिस ने उसकी मौत को दुर्घटना बताया था।

अब राजा-सोनम मामले के बाद मेघालय में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरकार की प्रतिक्रिया

राजा का शव NEIGRIHMS, शिलॉन्ग पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जहां पता चला कि उनकी सभी हड्डियां टूटी हुई थीं।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने मेघालय के डीजीपी और मुख्य सचिव से राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताते हुए सोनम की तलाश में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है, “हम पर्यटकों को अपने परिवार की तरह मानते हैं। मैं स्वयं इस तलाशी अभियान की निगरानी कर रहा हूं।”

(त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments