Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeधर्म- ज्योतिषNegativity Solution: बुरी नज़र वाले का मुँह काला हो या न हो,...

Negativity Solution: बुरी नज़र वाले का मुँह काला हो या न हो, घर को नकारात्मकता से बचाना है इस तरह

Negativity Solution:जैसे नज़र आपके प्यारे बच्चे को लगती है वैसे ही आपके घर को भी लगती है, उसे भी बचाइए बुरी नज़र से..

 

Negativity Solution: जहां भी कुछ प्यारा है वहीं आसपास उससे जलने वाला भी है. जहां भी कोई ख़ुशी है उसके ही करीब कोई उससे दुखी होने वाला भी होता है.

चाहे वो इंसान हो कोई काम हो या कोई मकान हो. बुरी नज़र पहुँच जाती है हर जगह और कोशिश करती है किसी बद्दुआ की तरह. लेकिन क्या हर बुरी नज़र या हर बद्दुआ कामयाब होती है?

जवाब ये है कि जब बद्दुआ हदें पार करने लगती हैं तो नाकाम हो जाती है. ठीक इसी तरह जब भी बुरी नज़र लगती है तो एक बार तो बुरा करने की कोशिश पूरी करती है लेकिन बार-बार वो भी काम नहीं कर पाती याने कि नाकाम हो जाती है.

लगातार बुरी नज़र का मतलब बेकार है बुरी नज़र. पर हम बात कर रहे हैं पहली पहली बार वाली बुरी नजर की. ये हमको भी लग सकती है हमारे बच्चे को भी लग सकती है हमारी कार को भी लग सकती है और हमारे घर को भी.

इस बुरी नज़र से बचने का अच्छा उपाय है. बिलकुल है. आइये आपको बताताते हैं बुरी नज़र के असर से अपने घर को कैसे बचाएं.

क्या है बुरी नज़र ?

बुरी नज़र याने अन-बोली बद्द्दुआ. किसी की ख़ुशी से कोई जलता है तो वो बिन बोले बद्दुआ देता है यही होती है बुरी नज़र. घर को भी ऐसी ही अन-बोली बद्दुआ याने कि घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करने की आवश्यकता होती है.

भारत की आध्यात्मिक परम्परा का विश्व प्रसिद्ध अंग है ज्योतिष शास्त्र जो बुरी नजर को दूर करने के कई आसान और प्रभावी उपाय बताता है. यदि आपको घर में नकारत्मकता या अशांति का अनुभव हो रहा है, तो इन उपायों को आजमाइए और घर में सकारात्मकता और शान्ति वापस लाइए.

ये होती है एक ‘ईविल आई’

बुरी नज़र से बचने के उपायों को नज़र दोष से बचने के उपाए भी कहा जाता है. प्रायः ऐसा होता है कि घर के किसी सदस्य का प्रमोशन होजाता है या व्यापार में फायदा, तरक्की, नई प्रॉपर्टी खरीदने पर या घर में नया सामान आने पर माना जाता है कि बाहरी लोगों या कहें बुरे लोगों की बुरी नजर (Evil Eye) लग जाती है.

नज़र दोष बढ़ाता है परेशानियां

ज्योतिषाविदों के अनुसार यह बुरी नजर “नजर दोष” (Nazar Dosh) का कारण बनती है जो कि आपके परिवार में परेशानियां बढ़ाने का कार्य करती है. अचानक ही कामकाज में रुकावटें आने लगती हैं, स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं, गृह-क्लेश की स्थिति बन जाती है तब आप समझ सकते हैं कि घर पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो रही है.

आप भी ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताये गए बुरी नजर अर्थात नजर दोष को दूर करने के कई आसान और प्रभावी उपाय आजमाकर घर में शांति और सकारात्मकता ला सकते हैं.

नींबू-मिर्च का कमाल

नींबू मिर्ची सदा से ही नकारात्मक ऊर्जा के नाश का सफल उपाय है. करना अतिरिक्त रूप से बस इतना है कि शनिवार के दिन पांच या सात मिर्च एक नींबू के साथ लेकर एक साथ बांधकर घर के मुख्य द्वार पर टांग दीजिये. प्रत्येक शनिवार को आप पुरानी नींबू-मिर्च हटा कर फेंक दें और नई लगा लें. इस उपाय से नजर दोष दूर करने में मदद मिलती है.

लगाइये नमकीन पोछा

आप ये उपाय भी आज़मा सकते हैं. सप्ताह दो या तीन बार घर की फर्श पर पोछा लगाइये. ऐसा करते समय आपको पानी में थोड़ा सा नमक मिलाना होगा. इससे नमक और पोंछे का दुहरा असर काम करने लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का असर खत्म होता है. बस ध्यान इतना रखना है कि मंगलवार, गुरुवार और रविवार को आप नमक वाला पोछा न लगाएं. शेष दिनों में लगा सकते हैं.

गंगाजल का पवित्रीकरण

पाप नाशक गंगा जल दोष नाशक भी होता है. गंगा जल गहराई से घर की नकारात्मकता को दूर करने का विशेष उपाय है. इस हेतु आपको समय-समय पर घर में गंगाजल का छिड़काव करते रहना होगा. विशेषकर रसोई, बैठक एवं शयन कक्ष में. हो सके तो इसके साथ ही घर में धूप-लोबान का धुआं भी कर दें -यह घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments