Thursday, August 7, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रOperation Kalnemi: उत्तराखंड में 'ऑपरेशन कालनेमि' से ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा

Operation Kalnemi: उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ से ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा

Operation Kalnemi के अंतर्गत अब ठगों को जेल पहुँचाने का अभियान चलाया है उत्तराखंड की सरकार ने सीएम धामी के नेतृत्व में..

Operation Kalnemi के अंतर्गत अब ठगों को जेल पहुँचाने का अभियान चलाया है उत्तराखंड की सरकार ने सीएम धामी के नेतृत्व में..

कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार ने ढोंगी साधुओं और ठगों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चला रही है, जिसमें भगवा वस्त्र पहनकर लोगों को ठगने वाले बाबाओं को पकड़ा जा रहा है।

क्या है ‘ऑपरेशन कालनेमि’?

इस अभियान का मकसद धर्म की आड़ में हो रही ठगी को रोकना है।

पुलिस नकली साधुओं, तांत्रिकों और सपेरों पर कार्रवाई कर रही है।

खासतौर पर उन पर नजर है जो महिलाओं और श्रद्धालुओं को बेवकूफ बना रहे हैं।

हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई

अब तक 50 से ज्यादा ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इनमें कई दूसरे राज्यों और धर्मों के लोग भी शामिल हैं, जो साधु का वेश बनाकर ठगी कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि यह कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

क्यों जरूरी है यह अभियान?

कुछ लोग साधु-संतों के भेष में श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठते हैं।

इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और सनातन परंपरा की छवि खराब होती है।

कांवड़ यात्रा के दौरान फर्जी होटल और ढाबे चलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

CM धामी का सख्त आदेश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि किसी भी ढोंगी बाबा या ठग को बख्शा न जाए। उनका कहना है कि धर्म के नाम पर हो रही धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब सवाल यह है

क्या इस अभियान से असली साधुओं और नकली बाबाओं में फर्क कर पाना संभव होगा?

(प्रस्तुति -त्रिपाठी सुमन पारिजात)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments