Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यLitreature:1 जीवन 1 मोक्ष (Story)

Litreature:1 जीवन 1 मोक्ष (Story)

पुरानी कथा है कि अवंतिका नगर के बाहर, क्षिप्रा नदी के पार एक महापंडित रहता था। उसकी दूर—दूर तक ख्याति थी। वह रोज क्षिप्रा को पार करके, नगर के एक बड़े सेठ को कथा सुनाने जाता था.

पुरानी कथा है कि अवंतिका नगर के बाहर, क्षिप्रा नदी के पार एक महापंडित रहता था। उसकी दूर—दूर तक ख्याति थी। वह रोज क्षिप्रा को पार करके, नगर के एक बड़े सेठ को कथा सुनाने जाता था.

एक दिन बहुत चौंका। जब वह नाव से क्षिप्रा पार कर रहा था, एक घड़ियाल ने सिर बाहर निकाला और कहा कि पंडित जी, मेरी भी उम्र हो गई, मुझे भी कुछ ज्ञान आते —जाते दे दिया करें.और मुफ्त नहीं मांगता हूं.और घड़ियाल ने अपने मुंह में दबा हुआ एक हीरों का हार दिखाया.

पंडित तो भूल गया—जिस वणिक को कथा सुनाने जाता था—उसने कहा, पहले तुझे सुनाएंगे.रोज पंडित घड़ियाल को कथा सुनाने लगा और रोज घड़ियाल उसे कभी हीरे, कभी मोती, कभी माणिक के हार देने लगा.

कुछ दिनों बाद घड़ियाल ने कहा कि पंडित जी! अब मेरी उम्र पूरी होने के करीब आ रही है, मुझे त्रिवेणी तक छोड़ आएं, एक पूरा मटका भर कर हीरे जवाहरात दूंगा.

इसे भी पढ़ें:Motivational Stories:जुए का खेल जैसा है ये जगत , पढ़िए रोचक कथा

पंडित उसे लेकर त्रिवेणी गया और जब घlड़ियाल को उसने त्रिवेणी में छोड़ दिया और अपना मटका भरा हुआ ले लिया और ठीक से देख लिया मटके में कि हीरे—जवाहरात सब हैं, और विदा होने लगा तो घड़ियाल उसे देख कर हंसने लगा.

उस पंडित ने पूछा: हंसते हो? क्या कारण है?
उसने कहा, मैं कुछ न कहूंगा.मनोहर नाम के धोबी के गधे से अवंतिका में पूछ लेना.पंडित को तो बहुत दुख हुआ.

किसी और से पूछें—यही दुख का कारण! फिर वह भी मनोहर धोबी के गधे से पूछें! मगर घड़ियाल ने कहा, बुरा न मानना।.

गधा मेरा पुराना सत्संगी है.मनोहर कपड़े धोता रहता है, गधा नदी के किनारे खड़ा रहता है, बड़ा ज्ञानी है.सच पूछो तो उसी से मुझमें भी ज्ञान की किरण जगी.

इसे भी पढ़ें:Litreature:लगन तुमसे लगा बैठे(Story by Anju)

पंडित वापिस लौटा, बड़ा उदास थागधे से पूछे! लेकिन चैन मुश्किल हो गई, रात नींद न आए कि घड़ियाल हंसा तो क्यों हंसा? और गधे को क्या राज मालूम है? फिर सम्हाल न सका अपने को.

एक सीमा थी, सम्हाला, फिर न सम्हाल सका. फिर एक दिन सुबह—सुबह पहुंच गया और गधे से पूछा कि महाराज! मुझे भी समझाएं, मामला क्या है? घड़ियाल हंसा तो क्यों हंसा?

वह गधा भी हंसने लगा.उसने कहा, सुनो, पिछले जन्म में मैं एक सम्राट का वजीर था.

सम्राट ने कहा कि इंतजाम करो, मेरी उम्र हो गई, त्रिवेणी चलेंगे, संगम पर ही रहेंगे.फिर त्रिवेणी का वातावरण ऐसा भाया सम्राट को, कि उसने कहा, हम वापिस न लौटेंगे और मुझसे कहा कि तुम्हें रहना हो तो मेरे पास रह जाओ और अगर वापिस लौटना हो तो ये करोड़ मुद्राएं हैं सोने की, ले लो और वापिस चले जाओ

मैंने करोड़ मुद्राएं स्वर्ण की ले लीं और अवंतिका वापिस आ गया.इससे मैं गधा हुआ.इससे घड़ियाल हंसा।
कहानी प्रीतिकर है.

बहुत हैं, जिनका ज्ञान उन्हीं को मुक्त नहीं कर पाता. बहुत हैं जिनके ज्ञान से उनके जीवन में कोई सुगंध नहीं आती.जानते हैं, जानते हुए भी जानने का कोई परिणाम नहीं है.

शास्त्र से परिचित हैं, शब्दों के मालिक हैं, तर्क का श्रृंगार है उनके पास, विवाद में उन्हें हरा न सकोगे; लेकिन जीवन में वे हारते चले जाते हैं.

उनका खुद का जाना हुआ उनके जीवन में किसी काम नहीं आता.

ज्ञान और ज्ञान में बड़ा भेद है.एक तो ज्ञान है, जो बांझ होता है, जिसमें फल नहीं लगते, न फूल लगते.

एक ज्ञान है, जिसमें मुक्ति के फल लगते हैं, सच्चिदानंद के फूल लगते, फल लगते, सुगंध उठती समाधि की.जिस ज्ञान से समाधि की सुगंध न उठे, उसे थोथा और व्यर्थ जानना। उससे जितनी जल्दी छुटकारा हो जाए, उतना अच्छा क्योंकि मुक्ति के मार्ग में वह बाधा बनेगा.

इसे भी पढ़ें:Nathuram Godse Birth Day: पंडित नाथुराम गोडसे की जन्म तिथि पर एक अमूल्य कविता

मुक्ति के मार्ग में जो साधक नहीं है, वही बाधक हो जाता है. धन भी इतनी बड़ी बाधा नहीं है, जितनी बड़ी बाधा थोथा ज्ञान हो जाता है.

धन इसलिए बाधा नहीं है कि धन से कोई साधन ही नहीं बनता, धन से कोई साथ ही नहीं मिलता मोक्ष की तरफ जाने में, तो धन के कारण बाधा नहीं हो सकती.

मोक्ष की तरफ जाने में ज्ञान साधन है.इसीलिए अगर गलत ज्ञान हो, मिथ्या ज्ञान हो तो बाधा हो जाएगी.संसार उतनी बड़ी रुकावट नहीं है, जितना शब्दों और शास्त्रों से मिला हुआ संगृहीत ज्ञान रुकावट हो जाता है.

.ओशो, अष्टावक्र:महागीता-१३

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments