Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंPM Surya Ghar Yojana:योजना में हुआ है बड़ा बदलाव, मुफ्त में लगेगा...

PM Surya Ghar Yojana:योजना में हुआ है बड़ा बदलाव, मुफ्त में लगेगा आपके घर सोलर पैनल,यहां जानिये कैसे

PM Surya Ghar Yojana: सोलर पैनल को ले कर बड़ी खबर ये है कि अब आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसा नहीं देना है..जानिये पूरी योजना..

PM Surya Ghar Yojana: सोलर पैनल को ले कर बड़ी खबर ये है कि अब आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए पैसा नहीं देना है..जानिये पूरी योजना

हुआ बदलाव पीएम सूर्यघर योजना में

PM Surya Ghar Yojana: ये योजना दरअसल लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई थी. अब इसमें नया और बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है उसमें अब इस योजना का लाभ लेना और अधिक आसान हो गया है. सर्वविदित है कि इस सरकारी योजना में 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाती है और साथ ही 78,000 रुपये तक की सब्सिडी भी उपभोक्ता को मिलती है.

दिये गये 2 नये भुगतान विकल्प

किन्तु अब पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 2 और पेमेंट ऑप्शन को लेकर सहमति दे दी है. अब ये पेमेन्ट के विकल्प इस तरह फायदेमंद होंगे-

सोलर पैनल लगेगा फ्री में

पीएम सूर्यघर योजना में न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने दो नये भुगतान विकल्प शामिल कर दिये हैं. इस योजना का हाल में जारी की गई गाइडलाइंस बताती है कि यदि आप घर की छत पर सोलन पैनल लगवाना चाहते हैं तो अब आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा. नए पेमेंट प्लान के अंतर्गत आप योजना का लाभ लेना पहले ही शुरू कर सकते हैं.

लगाइये फ्री में सोलर पैनल
लगाइये फ्री में सोलर पैनल
ये भी पढ़ें: Health: लंबी ज़िंदगी चाहिए तो आइये चलिए!
हर घर में लगे सोलर पैनल

दरअसल सरकार चाहती है कि देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री सूर्य घर स्कीम का लाभ उठाये और इसके लिये उसे सोलर पैनल लगवाने में आने वाले खर्च के दौरान पैसों की कमी से जूझना न पड़े.

ये हैं दो नए भुगतान विकल्प

RESCO मॉडल यानी रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल के अंतर्गत एक थर्ड पार्टी याने कि एक दूसरी कंपनी आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी और तब पैनल लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है. आपको देना है सिर्फ उतनी बिजली का बिल जितना आप सोलर पैनल से इस्तेमाल करेंगे. ये सस्ता बिजली बिल होगा.

ये है दूसरा विकल्प

भुगतान का दूसरा विकल्प ULA (Utility-led Aggregation) मॉडल है. इसके अंतर्गत बिजली कंपनियां या राज्य सरकार से नोमिनेटेड संस्था आपके घर पर सोलर पैनल लगाएगी. यहां भी आपको पैसे खर्च नहीं करने होंगे और आप सस्ती बिजली का फायदा उठा सकेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो आप सिर्फ बिजली का बिल भरेंगे जो आपको बहुत सस्ता पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Online Sanskrit Classes: मदन मोहन मालवीय स्मृति अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्जालीय दशदिवसात्मक संस्कृत व्याकरण (29वाँ) शिविर प्रारंभ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments