Ranveer Allahbadia: दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर और मुकेश खन्ना ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की गंदी बात पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए अपनी राय व्यक्त की है।
‘पूरी तरह से मांग और आपूर्ति का मामला’
अन्नू कपूर ने कहा कि जिनके पास इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, उन्हें निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए। पहले अश्लील सामग्री केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म तक सीमित थी, लेकिन अब यह कॉमेडी शो तक भी पहुंच गई है। इस विषय पर से बातचीत में अन्नू कपूर ने कहा, “ओटीटी में वही लोग काम कर रहे हैं, जो पहले टेलीविजन पर संयमित थे। वे अच्छी तरह समझते हैं कि दर्शकों की पसंद क्या है। यदि लोगों को अश्लीलता चाहिए, तो वे उसे परोसने के लिए तैयार हैं। यह पूरी तरह से मांग और आपूर्ति का मामला है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे इस तरह का कंटेंट न पसंद हो।”
गायक बी प्राक ने रद्द किया इंटरव्यू
गायक बी प्राक ने भी रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपने पॉडकास्ट को रद्द करने का फैसला किया। अपने इस निर्णय को साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। बी प्राक ने वीडियो में कहा, “रणवीर इलाहाबादिया, आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हैं, आध्यात्मिकता की बात करते हैं, और आपके शो में बड़े-बड़े नाम शामिल होते हैं, लेकिन आपकी सोच ऐसी है? मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि यदि हमने इसे अभी नहीं रोका, तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।”
पढ़े-लिखे लोग ही फैला रहे हैं अश्लीलता
कॉमेडियन सुनील पाल ने भी समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन कहना सही नहीं होगा, क्योंकि ऐसा करना असली स्टैंडअप कॉमेडी का अपमान होगा। वे अशिक्षित लोग हैं, जिनके साथ आतंकवादियों जैसा सख्त रवैया अपनाया जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे युवा सभ्य परिवारों से आते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन तथाकथित कॉमेडियन्स को मंच दिया जाता है, जहां वे अश्लीलता और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। विडंबना यह है कि इन कार्यक्रमों के आयोजक खुद पढ़े-लिखे लोग हैं, जो इस तरह की अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं।”
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जाहिर की नाराजगी
वरिष्ठ अभिनेता मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, “यह जानकर बेहद दुख हुआ कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूबर ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में ऐसा भद्दा बयान दिया। उनका स्टेटमेंट माता-पिता और सेक्स से जुड़ा था, जिससे पूरा देश इस वक्त आक्रोशित है। यह साफ दर्शाता है कि हमारे देश के युवा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे हैं।”
गुस्से में जताई सजा की मांग
अपनी पोस्ट में मुकेश खन्ना ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “यह पहली बार नहीं है जब किसी ने ऐसी हरकत की है। इससे पहले भी कई यूट्यूबर्स अपनी बेबाकी के नाम पर हदें पार कर चुके हैं। ऐसी टिप्पणियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि गैरजिम्मेदाराना बयानों का समाज पर गलत असर पड़ता है। ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे हिसाब से इन लोगों को सबक सिखाने के लिए एक खास सजा होनी चाहिए—इनका मुंह काला करके गधे पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया जाए, ताकि आगे से कोई ऐसा बयान देने से पहले सौ बार सोचे।”
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia: जहां मिल जाए वहीं उतार के जूता मारो इस रणवीर इल्लाहभाड़िया को !!!