Ranvir Ilahabadiya: महाभारत शो में काम कर चुके एक्टर सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहबादिया के जोक को भद्दा बताते हुए उन्हें माफ न करने की बात कही है। साथ ही, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर रणवीर भेड़िया को धमकी भी दी है। सौरव ने कहा कि शो में कही गई बातों के लिए रणवीर को उनसे कोई नहीं बचा सकता।
इस इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के गंदे गालियों भरे शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के जोक्स को लेकर देश में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले पर महाभारत शो फेम सौरव गुर्जर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सौरव गुर्जर के मुताबिक, रणवीर ने हम सबके माता और पिता के विरुद्ध जो अश्लील और गंदी बात कही है, वो किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। हालांकि, देश के लोगों का गुस्सा भड़कने पर रणवीर ने माफी मांगने की औपचारिकता पूरी कर ली है, लेकिन सौरव का कहना है कि उसको माफ नहीं किया जाना चाहिए।
धमकी दी सौरव ने
सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा करते हुए सौरव गुर्जर ने साफ कहा कि रणवीर को माफ नहीं किया जाना चाहिए। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा रहा है, “शो में उसने जो कुछ भी कहा, उसके लिए उसको माफ नहीं किया जा सकता। अगर हम उसके व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उसके जैसे और लोग भी ऐसी ही बातें करने लगेंगे। उसने सभी हदें पार कर दी हैं।
सौरव ने आगे कहा कि – “हमें उसके खिलाफ कानूनी कदम उठाने चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग हमारे समाज और धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके। अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोल सकते हैं।”
आगे एक्टर ने कहा, “मैं मैं उस गंदे व्यक्ति की तरह गाली नहीं बक सकता किन्तु अगर मैं मुंबई में कहीं भी उससे मिलता हूं तो कोई भी, यहां तक कि उसकी सुरक्षा भी, उसको शो में कही गई गन्दी बातों के लिए मुझसे नहीं बचा सकती।” इसी बात को लेकर सौरव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ हम सभी को मिलकर आवाज उठानी होगी।
सवाल उठाए संस्कृति विरोधी यूजर्स ने
भारतीय संस्कृति के समर्थक अभिनेता सौरव गुर्जर की इन बातों पर जहां कई यूजर्स सहमति जता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह मामला अब जरूरत से ज्यादा बढ़ाया जा रहा है। ये लोग रणवीर जैसी सोच वाले हैं जो भारत विरोध और भारतीय संस्कृति के विरोधी हैं। उनका कहना है कि रणवीर को अब माफ कर देना चाहिए।
सर्वविदित है कि गंदे पोर्न जोक्स का यह मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है। शो में शामिल रणवीर इलाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। सभी ने पुलिस के साथ सहयोग करने की बात कही है।