“Salman Khan के साथ काम किया तो जान से मार देंगे” — कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग की धमकी
कपिल शर्मा का कनाडा में मौजूद रेस्टोरेंट कैप्स कैफे लगातार गैंगस्टरों के निशाने पर है। हाल ही में दूसरी बार यहां फायरिंग हुई और पता चला कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है।
खबर के मुताबिक, इस गैंग को कपिल शर्मा का सलमान खान से करीबी रिश्ता रखना और उन्हें अपने शो में बुलाना पसंद नहीं आया। लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा—
“जो भी सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा… अब सीधा गोली चलेगी छाती पर।”
उसने चेतावनी दी कि अगली बार किसी को पहले से नहीं बताया जाएगा, सीधे हमला होगा, ताकि मुंबई में डर का माहौल बन जाए। गैंगस्टर ने कहा कि चाहे छोटा कलाकार हो या बड़ा, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर — अगर किसी ने सलमान खान के साथ काम किया, तो उसे जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा।
सलमान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी काले हिरण के शिकार मामले के बाद शुरू हुई थी। बिश्नोई पहले भी कई बार सलमान पर हमला करवाने की कोशिश कर चुका है, यहां तक कि उनके घर पर भी फायरिंग हो चुकी है। इसी वजह से सलमान की सुरक्षा Y+ श्रेणी तक बढ़ा दी गई है।
फिलहाल, कपिल शर्मा को मिली इस धमकी से फिल्म इंडस्ट्री में दहशत फैल गई है।
(प्रस्तुति -त्रिपाठी किसलय इंद्रनील)