Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटSitare Zamin Par: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ हॉलीवुड फिल्म की...

Sitare Zamin Par: आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है- नेटीजेन्स ने बताया, बायकॉट की मांग की

Sitare Zamin Par रिलीज के पहले ही फंस गई है ये फिल्म विवादों में - लगता है आमिर खान की चोरी पकड़ा गई है जिस पर भारतीय दर्शकों ने खुल कर अपने गुस्से का इजहार किया है..

Sitare Zamin Par रिलीज के पहले ही फंस गई है ये फिल्म विवादों में – लगता है आमिर खान की चोरी पकड़ा गई है जिस पर भारतीय दर्शकों ने खुल कर अपने गुस्से का इजहार किया है..

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का दौर भी शुरू हो गया। कई यूज़र्स ने इस पर कहानी की नकल का आरोप लगाते हुए इसे स्पैनिश-हॉलीवुड फिल्म ‘Champions’ की हूबहू कॉपी बताया है। कुछ लोगों ने तो फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी कर दी है।

क्या है मामला

फिल्म में आमिर खान एक दिव्यांग खिलाड़ियों की बास्केटबॉल टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। यह ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसकी तुलना 2023 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म ‘Champions’ से करनी शुरू कर दी। उस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर Woody Harrelson ने लीड रोल निभाया था। यूज़र्स ने दोनों फिल्मों के ट्रेलर के सीन मिलाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है।

क्या है ‘Champions’ की कहानी

‘Champions’ एक माइनर लीग बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसे कोर्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों को ट्रेनिंग देने का आदेश दिया जाता है। ‘सितारे ज़मीन पर’ के ट्रेलर में भी यही प्लॉट दिखाया गया है। इस समानता को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने बिना पूरी जानकारी लिए ही फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर आमिर खान को क्यों किया जा रहा है ट्रोल

प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक यूज़र ने ‘Champions’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,
“‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर बेहद कमजोर है और हर सीन ‘Champions’ की नकल लगता है।”
वहीं, एक अन्य यूज़र ने समर्थन जताते हुए लिखा,
“उम्मीद करता हूं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे, क्योंकि बड़े कलाकारों का छोटे और अच्छे कंटेंट पर काम करना एक सकारात्मक बदलाव है।”

कब रिलीज़ होगी फिल्म

‘सितारे ज़मीन पर’ में कॉमेडी, इमोशंस और संघर्ष के साथ-साथ टीमवर्क, खेल भावना और आत्मस्वीकृति जैसे पहलुओं को उजागर किया गया है। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments