Speak Sanskrit: देवभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार का अभियान निरंतर गतिमान है और डॉक्टर मुकेश कुमार ओझा के नेतृत्व में समाज के गणमान्य व्यक्तियों का समर्थन अविराम है..
पटना 09 अगस्त: प्रज्ञा समिति, बिहार संस्कृत संजीवन समाज एवं बिहार पेंशनर समाज के तत्वाधान में बिहार पेंशनर भवन, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में संत शिरोमणि एवं सनातन संस्कृति के पुरोधा महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोह तथा संस्कृत दिवस समारोह का भव्य आयोजन सांस्कृतिक वातावरण में संपन्न हुआ.
इस महत्वपूर्ण संस्कृत प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विजय शंकर दुबे, पुर्व मुख्य सचिव बिहार एवं झारखण्ड ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रज्ञा समिति एवं बिहार संस्कृत समाज के अध्यक्ष श्री शिवबंश पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम का प्रारंभ राहुल पाण्डेय द्वारा मंगलाचरण एवं स्वागत भाषण प्रज्ञा समिति के निवर्तमान महासचिव श्री जनक कुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया.
विशिष्ट अथिति डॉ राजेश कुमार मिश्र, पाली विभागाध्याक्ष, गया कॉलेज, गया. मुख्य वक्ता प्रो रागिनी वर्मा, संस्कृत विभागाध्याक्ष, गंगा देवी महिला महाविद्यालय, पटना तथा मंच का सञ्चालन बिहार संस्कृत समाज के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री तरुण कुमार पाण्डेय ने किया.
इस अवसर पर प्रज्ञा समिति द्वारा अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश कुमार पाण्डेय एवं महासचिव के पद पर श्री तरुण कुमार पाण्डेय को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया. पुनः प्रज्ञा समिति की पत्रिका ‘प्रज्ञा वाणी’ का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ प्रज्ञा समिति की वेबसाइट WWW.pragyasamiti.com को लांच किया गया.
इस अवसर पर तुलसीदास के जीवन एवं उनके जीवन में संस्कृत के महत्व की चर्चा की गयी. आज के समाज में संस्कृत की उपियोगिता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं प्राचीन ग्रीक एवं ईरान आदि देशों की भाषाओँ के साथ इसके समबन्ध की चर्चा की गयी.