The Bengal Files: देश के तमाम भयंकर और साजिशाना सच को दिखाने के लिये कमर कसे फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को भी रोकने की साजिशाना कोशिशें हर बार की तरह इस बार भी जारी हैं..
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लगातार विवादों में है। इसी बीच, मशहूर बंगाली अभिनेता सास्वत चटर्जी ने फिल्म से दूरी बना ली है। उनका कहना है कि वे सिर्फ एक अभिनेता हैं, इतिहासकार नहीं।
नाम बदलने पर उठे सवाल
सास्वत चटर्जी ने खुलासा किया कि फिल्म का नाम पहले ‘द दिल्ली फाइल्स’ था, लेकिन बाद में इसे बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले की उन्हें जानकारी नहीं दी गई थी और वे फिल्म की पूरी कहानी से भी अनजान थे।
“जब शूटिंग हो रही थी, फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ था। शूटिंग खत्म होने के बाद ही मुझे पता चला कि नाम बदल दिया गया है। क्यों बदला गया, यह मैं तभी समझ पाऊंगा जब पूरी फिल्म देखूंगा।” – सास्वत चटर्जी
विवादों की पृष्ठभूमि
फिल्म 1946 के दंगों और उस दौरान हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को दिखाती है। इसी वजह से मेकर्स के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई हैं। कोलकाता में होने वाला ट्रेलर लॉन्च प्रोग्राम भी इस विवाद के चलते रद्द करना पड़ा।
फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी की भूमिका को लेकर भी विवाद है। ट्रेलर में उन्हें “कसाई गोपाल पाठा” कहा गया है। उनके पोते शांतनु मुखर्जी ने इसे अपमानजनक बताया और आरोप लगाया कि निर्देशक ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा और एफआईआर भी दर्ज करवाई।
“मैं सिर्फ एक एक्टर हूं” – सास्वत
एक इंटरव्यू में सास्वत ने कहा –
“मैं केवल एक अभिनेता हूं। मुझे एक किरदार पसंद आया और मैंने निभा दिया। मैं इतिहासकार नहीं हूं कि सोचूं कि इतिहास क्या कहता है या गलत दिखाया जा रहा है। अगर किसी को लगता है कि बंगाल को गलत तरीके से दिखाया गया है, तो वे सबूत लेकर अदालत जाएं। सिर्फ शोर मचाने का कोई मतलब नहीं।”
सास्वत इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वे मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और अन्य कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
शांतनु मुखर्जी का विरोध
शांतनु मुखर्जी ने कहा –
“मेरे दादा स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा थे। उनकी विचारधारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मेल खाती थी। उन्होंने कई स्वतंत्रता सेनानियों के साथ काम किया। उन्हें कसाई या पाठा कहना न सिर्फ गलत बल्कि अपमानजनक है।”
विवेक अग्निहोत्री का बयान – “ये तानाशाही है”
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता में हुए घटनाक्रम पर नाराजगी जताई।
“हमें बताया गया कि सभी वायर काट दिए गए हैं। किसके आदेश पर हुआ, यह नहीं पता। जब हमारे पास अनुमति है तो कार्यक्रम क्यों रोका गया? इतनी पुलिस ऐसे बुलाई गई जैसे हम अपराधी हों। अगर यह तानाशाही नहीं तो और क्या है?”
रिलीज़ डेट
‘द बंगाल फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मोहन कपूर, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सास्वत चटर्जी और पुनीत इस्सर जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
(प्रस्तुति -त्रिपाठी पारिजात)