Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeTop NewsYogi Adityanath के किरदार के लिए अभिनेता अनंत जोशी ने मुंडवाया सिर,...

Yogi Adityanath के किरदार के लिए अभिनेता अनंत जोशी ने मुंडवाया सिर, बोले – नकलीपन नहीं चलेगा

Yogi Adityanath के जीवन पर आ रही है फिल्म - हो जाइये तैयार हिन्दू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ को पर्दे पर देखने के लिये..

Yogi Adityanath के जीवन पर आ रही है फिल्म – हो जाइये तैयार हिन्दू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ को पर्दे पर देखने के लिये..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभा रहे अभिनेता अनंत जोशी ने खुद को पूरी तरह किरदार में ढालने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने न सिर्फ योगी जैसा लुक अपनाया, बल्कि योगी के जीवनशैली को भी अपनाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें योगी का रोल निभाना है, तो उसमें पूरी सच्चाई और समर्पण चाहिए—नकलीपन की कोई जगह नहीं है।

 फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ की तैयारियाँ

यह फिल्म योगी आदित्यनाथ की जीवन-यात्रा पर आधारित है। इसका एलान इस साल जून में योगी जी के जन्मदिन पर हुआ था और तभी इसका पहला पोस्टर भी सामने आया था। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और इसमें योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभा रहे हैं।

भावनात्मक निर्णय: सिर मुंडवाना

IANS को दिए इंटरव्यू में अनंत ने बताया, “बाल कटवाना सिर्फ लुक बदलना नहीं था, बल्कि मेरे अंदर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था। ये किरदार के लिए जरूरी बलिदान था। मुझे सिर्फ योगी जैसा दिखना नहीं था, बल्कि उस जीवन को जीना था।”

उन्होंने माना कि उन्हें अपने बालों से बहुत लगाव था, लेकिन योगी की भूमिका को सच्चाई से निभाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा।

फिल्म का संदेश

इस बायोपिक की एक झलक देते हुए पोस्टर पर लिखा गया था— “जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया। एक योगी—जो अकेला ही पूरा आंदोलन बन गया।”

फिल्म की कहानी क्या है?

यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ पर आधारित है। कहानी एक सामान्य युवक अजय सिंह बिष्ट की है, जो अपने निजी हितों को छोड़कर त्याग और सेवा के रास्ते पर चलता है, और आगे चलकर भारत के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता है।

 एक्टर अनंत जोशी का सफर

अनंत जोशी इससे पहले 12वीं फेल, ब्लैक आउट जैसी फिल्मों और कटहल जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है, और अब योगी जी का किरदार उनके करियर की एक बड़ी चुनौती बन गया है।

(प्रस्तुति – त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments