RSS: समझ से परे नहीं ये बात है समझने की..नैरेटिव चलाया विधर्मियों ने औऱ हमारे अपने विरोधी बन गये..
जब कोई संगठन निस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा करे
जब हजारों स्वयंसेवक बिना प्रचार के समाज में उतरें
जब हर आपदा में सबसे पहले भगवा झंडा दिखे
तो कुछ लोगों को चिढ़ होती है
क्योंकि संघ दिखावे से नहीं, कर्म से चलता है
क्योंकि संघ वोट नहीं, संस्कार देता है
क्योंकि संघ की देशभक्ति नारे नहीं, जीवनशैली है
जो संघ को नहीं समझते, वो उससे डरते हैं
जो संघ से डरते हैं, वो अफवाहें फैलाते हैं
लेकिन जो संघ के साथ चलते हैं, वो भारत को आगे बढ़ाते हैं
संघ कोई संगठन नहीं, एक विचार है —
राष्ट्र प्रथम, समाज सर्वोपरि, सेवा ही धर्म !
अगर आपको भी लगता है कि देशभक्ति सिर्फ भाषणों से नहीं, सेवा से आती है —
तो आइए, संघ को समझिए… और संघ से जुड़िए।
🚩 जय भारत, जय संघ! 🚩
(प्रस्तुति – शिव प्रताप सिंह)