Earn Money: Share Market को लेकर आप ये बात जान लीजिये कि शेयर बाजार में अपनी गलती को सुधारना आसान बात है. इसलिये आप भी कुछ सावधानियों को नजर में रखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं शेयर बाजार से. परंतु प्रायः लोग पैसे बनाने की जल्दबाजी में रिस्क और नियम को भूल जाते हैं.
प्रायः आपने लोगों से सुना होगा कि राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ पांच हजार रुपये निवेश का निवेश करके शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होंने शेयर बाजार से खूब पैसे कमाये. सभी को लगता है कि शेयर बाजार में अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं, ये बात सही भी है, परंतु फिर भी अधिकतर रिटेल निवेशक नुकसान झेलकर बाहर निकल जाते हैं. सच तो ये है कि इसके पीछे उनकी अपनी गलती होती है.
वस्तुतः, शेयर बाजार में यदि आप जानबूझकर नियम और रिस्को को नजरअंदाज न करें तो आप कभी शिकायत नहीं करेंगे कि शेयर बाजार से बड़ा नुकसान हो गया.
एक कड़वा सच और भी ध्यान में रखना होगा कि शेयर बाजार से नब्बे फीसदी से अधिक रिटेलर पैसा नहीं बना पाते, शेयर बाजार में कदम रखने से पहले प्रत्येक रिटेल निवेशक को इस आंकड़े को ध्यान में रखना चाहिए. लेकिन एक इसमें आशाजनक बात यह है कि दस फीसदी रिटेल निवेशक पैसे बनाने में कामयाब रहते हैं, कारण कि वे नियमों को फॉलो करते हैं.
आइये आपको बताते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है:
ऐसे कीजिये शुरुआत
शेयर बाजार में निवेश करने के पूर्व आपको ये जानना चाहिये कि शेयर बाजार क्या है. शेयर बाजार किस तरह काम करता है? लोग किस तरह शेयर बाजार से कमाई करते हैं? ये भी ठीक है कि शेयर बाजार पैसे बनाने की कोई मशीन नहीं है. आज के डिजिटल दौर में आप घर बैठे ऑनलाइन इस विषय में आवश्यक हर जानकारी पा सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस मामले में वित्तीय सलाहकार की भी सहायता ले सकते हैं, जो आपको शुरुआत में सही दिशा की तरफ ले जायेगा.
निवेश की शुरुआत करें छोटी रकम से
बिलकुल जरूरी नहीं कि शयर मार्केट में निवेश के लिए बड़ी धनराशि होनी चाहिए. अधिकतर लोग यही भूल करते हैं. लोग अपनी सारी जमापूंजी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं, फिर बाजार में उतार-चढ़ाव आने पर टूट कर बिखर जाते हैं. इसलिए आपको ये भूल नहीं करनी है और छोटी धनराशि अर्थात मात्र 5000 रुपये से भी आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
चुनें टॉप कंपनियाँ
शुरु में ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा रिटर्न के चक्कर में न पड़ें. क्योंकि कारण कि अधिक कमाई के चक्कर में लोग उन कंपनियों के स्टॉक्स में पैसे लगा देते हैं, जो मूल रूप से मजबूत नहीं होते, और फिर वो फंस जाते हैं. इसलिए निवेश की शुरुआत आपको ब्लू चिप कंपनियों से करनी चाहिये जो फंडामेंटली सशक्त हो. कुछ वर्षों के अनुभव के उपरांत आप थोड़ा रिस्क ले सकते हैं.
निवेश न रोकें न बन्द करें – निवेशित रहें
आप छोटी राशि से निवेश की शुरुआत करके पिर धीरे धीरे निवेश को बढ़ाते रहें. अपने पोर्टफोलियो का संतुलन बना कर रखिये. कुछ वर्षों तक जब आप लगातार बाजार में निवेशित रहेंगे, तो फिर आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. प्रायः शेयर मार्केट में लंबे समय के निवेशित रहने वाले लाभ में रहते हैं.
पैनी शेयर को अवाइड करें
रिटेल निवेशक प्रायः ये भूल करते हैं कि वे सस्ते स्टॉक पर फोकस करते हैं. वो बेवजह 10-15 रुपये वाले सस्ते स्टॉक्स को खरीद लेते हैं, और फिर जब गिरावट होती है तो घबराने लगते हैं. उनकी सोच ये होती है कि सस्ते शेयर में कम निवेश कर ज्यादा कमाया जा सकता है. परंतु ऐसा है नहीं. सदा स्टॉक्स का चयन आप कंपनी की ग्रोथ को देखकर करें. आप उसी कंपनी में इन्वेस्ट करें, जिसका बिजनेस अच्छा हो, साथ ही साथ उस बिजनेस को चलाने वाला मैनेजमेंट भी अच्छा हो.
गिरावट घबराने की बात नहीं
गिरावट शेयर बाजार में निरंतर आती रहती है. इसलिये जब भी गिरावट आए तो घबराएं नहीं, बल्कि उसे निवेश के अवसर की भाँति भुनाएं. प्रायः जब तक कमाई होती है, तब तक रिटेल निवेशक निवेश में बने रहते हैं. किन्तु ज्योंही बाजार में गिरावट का दौर चलता है, रिटेल निवेशकों के हाथ-पैर फूल जाते हैं, उनको लगता है बड़ा नुकसान होगा और वे शेयर सस्ते में बेच देते हैं. जबकि बड़े निवेशकर आराम से खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करते हैं.
कमाई से कुछ सुरक्षित निवेश भी करें
शेयर बाजार से होने वाली कमाई आपको बचा कर रखनी है ताकि उसे आप सुरक्षित निवेश के तौर पर लगा सकें. इसके अतिरिक्त जो लाभ आप कमा रहे हैं उसे बीच-बीच में कैश करते रहें. सबसे अहम बात ये है जो कि हर रिटेल निवेशक के लिये जरूरी है वो ये कि आप बिना जानकारी शेयर बाजार में प्रवेश न करें. इतना ही नहीं निवेश-पूर्व वित्तीय सलाहकार की सहायता अवश्य लें. देश के बड़े निवेशकों को फॉलो करना शुरू करें और उनकी बातों को गंभीरता से समझें.