Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटKapil Dev: टीम इण्डिया, अडानी और अश्विन के सन्यास पर कपिल देव...

Kapil Dev: टीम इण्डिया, अडानी और अश्विन के सन्यास पर कपिल देव की बेबाक बयानी

Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट के ऐतिहासिक सितारे कपिल देव के भारतीय क्रिकेट टीम, गौतम अडानी और आश्विन के संन्यास पर विचार महत्वपूर्ण हैं..

 

Kapil Dev: हाल ही में कुछ दिनों से देश के समाचारों की हेडलाइंस बन रहे विषयों पर सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न मंचों पर प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो रही हैं.

अडानी अम्बानी के अरबपति क्लब से बाहर होने की बात हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में टीम इण्डिया का प्रदर्शन या अश्विन का क्रिकेट से सन्यास -लोगों को अपनी-अपनी अलग प्रत्रिक्रियाएँ देने का अवसर दे रही हैं.

अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में हाल ही में शामिल हुए टीम इण्डिया के भूतपूर्व कप्तान कपिल देव. यहां मीडिया और मेहमानो से बात करते हुए भारत के महान गेंदबाज़ और कप्तान ने विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी.

‘सकारात्मकता ही सही मार्ग है’

कपिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन पर सकारात्मक सोच की आवश्यकता की तरफ ध्यान आकर्षित किया. जरूरत बताई. उन्होंने भारत के वैश्विक व्यवसायी गौतम अडानी की मेहनत की प्रशंसा की और प्रसिद्ध फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन के संन्यास को कपिल ने क्रिकेट जगत के लिए अहम बदलाव बताया.

निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे कपिल

अहमदाबाद में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव. यह कार्यक्रम अडानी ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था. कपिल ने यहां बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर, टीम इण्डिया द्वारा हाल ही में खेले गए टेस्ट मैचों में जो प्रदर्शन किया है अभी अचानक दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है – इन सभी विषयों पर अपनी गंभीर राय साझा की. इस दौरान उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी के लिए प्रशंसा के शब्द भी कहे.

‘सही काम करने वालों को कोई नहीं रोक सकता’

कपिल देव ने गौतम अडानी को लेकर डीप स्टेट की साजिश की तरफ ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा , “सबने देखा है कैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया और अखबारों में गौतम अडानी की छवि को खराब करने के प्रयास हुए हैं. लेकिन, जो लोग सच्चाई और परिश्रम के साथ अपना काम करते हैं, वे इन सब छोटी हरकतों से ऊपर उठ जाते हैं. जो लोग सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं, आख़िरकार उनको समझ आ जाता है कि सही काम करने वालों को रोका नहीं जा सकता. गौतम अडानी के लिए मेरा बस इतना ही कहना है कि आप अपना काम गतिमान रखें, लोग समय के साथ अपनी धारणा बदल लेंगे.”

‘सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान दीजिये’

भारतीय क्रिकेट टीम की आज की हालत पर कपिल देव ने टिप्पणी करते हुए कपिल देव ने कहा, “पहले टेस्ट में हमारी टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया, पर उसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में टीम इण्डिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हमारी टीम के सामने कुछ चुनौतियां हैं उन पर जीत हासिल करते हुए हमको सकारात्मक रहना होगा. इस टेस्ट सीरीज के दौरान हमको सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना होगा.”

‘क्रिकेट जगत में अहम बदलाव है अश्विन का संन्यास’

दिग्गज फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन के संन्यास को लेकर भी कपिल ने सकारात्मक विचार दिए. उन्होंने कहा, “अगली पीढ़ी को पिछली से हमेशा बेहतर होना चाहिए, दुनिया इस तरह ही आगे बढ़ती है. हमने कभी नहीं सोचा था कि सुनील गावस्कर या सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को कोई टक्कर दे सकेगा. लेकिन ऐसा हुआ. अश्विन का क्रिकेट को अलविदा कहना क्रिकेट की दुनिया के लिए एक बड़ा बदलाव है. काश मैं उनके संन्यास के अवसर पर वहां होता, तो उनको और भी ख़ुशी और सम्मान के साथ विदा करता. यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण होता.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments