(जय श्री राम)
आज का पंचांग
(09 फरवरी 2025)
दिन – रविवार
तिथि – द्वादशी 19:28 तक तदोप्रांत त्रयोदशी
विक्रम संवत् – 2081
अयन – उत्तरायण
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
ऋतु – शिशिर
योग – विशकुंभ 12:00 तक तदोप्रांत प्रीति
नक्षत्र – आर्द्रा 17:55 तक तदोप्रांत पुनर्वसु
दिशाशूल – पश्चिम, दक्षिण पश्चिम
सूर्योदय – 07:09
सूर्यास्त – 18:05
अभिजीत- 12:15 से 12:59 तक
राहुकाल – 16:30 से 18:00 तक
आज का विचार
कोयल अपनी भाषा बोलती है इसलिये स्वतंत्र रहती है लेकिन तोता दूसरे की भाषा बोलता है इसलिए पिंजरे में कैद हो पराधीन रहता है।अपनी भाषा अपने विचार और अपने आप पर विश्वास रखें।
(पंडित हेमंत कपिल)
ये भी पढ़ें: Sambhal में जो हुआ है, बांग्लादेश में जो हो रहा है, अयोध्या में बाबर के सेनापति ने जो किया -उसका DNA एक: CM Yogi