(Poetry)
घर जा करके मम्मी पापा
भी रोये होंगे अकेले में
वो मिटटी के खिलौने भी
सस्ते न थे मेले में !
(कैसर उल जाफरी)
ये भी पढ़ें: Poetry वो जो दिल को छू ले – 7 : गौरैया फुर्र से उड़ जायेगी..
Poetry: पढ़िए चंद खूबसूरत पंक्तियाँ जो याद रह जाएँगी..
ये भी पढ़ें: Poetry वो जो दिल को छू ले – 7 : गौरैया फुर्र से उड़ जायेगी..