Khaki से जुड़ा ये सच्चा किस्सा 2004 में सामने आया मगर इसके बाद भी ऐश्वर्या रॉय ने ये फिल्म नहीं छोड़ी..
यह कहानी 2004 में आई फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान घटी एक दिलचस्प घटना से जुड़ी है, जिसमें मुख्य किरदार थीं ऐश्वर्या राय बच्चन — वो अभिनेत्री जिनकी खूबसूरती और अदाकारी ने एक दौर में करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया था।
खाकी के सेट पर छिपाया गया रहस्य
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित खाकी में ऐश्वर्या ने “महालक्ष्मी” नाम का किरदार निभाया था — एक स्कूल टीचर जो बाद में इंस्पेक्टर शेखर वर्मा (अक्षय कुमार) के साथ रोमांटिक रिश्ते में दिखती है। पर फिल्म के अंत में खुलासा होता है कि महालक्ष्मी दरअसल फिल्म के खलनायक यशवंत (अजय देवगन) के साथ मिली हुई है।
दिलचस्प बात यह थी कि शूटिंग के शुरुआती चरण में खुद ऐश्वर्या को भी नहीं बताया गया था कि उनका किरदार नकारात्मक होने वाला है। फिल्म के अन्य कलाकार — अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और तुषार कपूर — को भी यह सस्पेंस नहीं पता था। सभी यह मानकर चल रहे थे कि ऐश्वर्या फिल्म की पारंपरिक हीरोइन हैं।
जब सबको लगा बड़ा झटका
नासिक में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तभी एक दिन राजकुमार संतोषी ने पहली बार पूरी टीम को बताया कि ऐश्वर्या का रोल असल में विलेन का है। यह सुनकर सभी अभिनेता दंग रह गए। अमिताभ बच्चन समेत सबको लगा कि जब ऐश्वर्या को यह सच्चाई पता चलेगी, तो शायद वो नाराज़ हो जाएं या फिल्म छोड़ दें।
लेकिन संतोषी को पूरा भरोसा था कि ऐश्वर्या ऐसा नहीं करेंगी। उनका ऐश्वर्या और उनके परिवार से पुराना और घनिष्ठ संबंध था — जो उस समय से चला आ रहा था जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनी थीं।
हादसे ने रोक दी कहानी का खुलासा
संतोषी तय कर चुके थे कि अब ऐश्वर्या को उनके किरदार की असली सच्चाई बता दी जाए। मगर उसी दिन सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया। तुषार कपूर और ऐश्वर्या एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे, जिसमें एक जीप को उनके पास आकर रुकना था। ड्राइवर से कंट्रोल छूट गया और जीप सीधे उनकी तरफ बढ़ गई। दोनों ने झाड़ियों में कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ऐश्वर्या के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में हेलिकॉप्टर से मुंबई भेजा गया। सौभाग्य से चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन शूटिंग कई हफ्तों तक रुकी रही।
आखिरकार ऐश्वर्या को बताया गया सस्पेंस
कुछ हफ्तों बाद जब ऐश्वर्या ठीक हो गईं, तो राजकुमार संतोषी उनके घर पहुंचे और क्लाइमैक्स का सीन सुनाया। उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी एक चालाक और स्वार्थी औरत है जो अपने फायदे के लिए हीरो से प्यार का नाटक करती है और अंत में वही उसे गोली मारती है।
संतोषी को डर था कि ऐश्वर्या यह सुनकर नाराज़ होंगी। मगर इसके उलट, ऐश्वर्या ने मुस्कुराते हुए कहा — “ये तो कमाल का ट्विस्ट है! मेरे लिए एकदम अलग रोल रहेगा।” उनकी इस सहज प्रतिक्रिया ने निर्देशक को बेहद राहत दी।
बिना मेकअप की खूबसूरती
राजकुमार संतोषी चाहते थे कि खाकी में ऐश्वर्या की असली खूबसूरती पर्दे पर दिखे। उन्होंने उनसे कहा था कि शूटिंग के दौरान कोई मेकअप इस्तेमाल न करें, और ऐश्वर्या ने इस सुझाव को खुशी-खुशी मान लिया।
फिल्म रिलीज़ होने पर खाकी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और 2004 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई।
अधूरी रह गई एक और फिल्म
सफलता के बाद संतोषी ने ऐश्वर्या के साथ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। उनका मानना था कि ऐश्वर्या की हंसी और उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। उन्होंने उस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन दोनों को कास्ट करने की सोची। कहानी सुनकर दोनों बहुत उत्साहित हुए और शूटिंग की योजना भी बन गई थी।
लेकिन तभी ऐश्वर्या की प्रेगनेंसी की खबर आई, और यह प्रोजेक्ट अधूरा रह गया। इस तरह, खाकी में उनके किरदार का रहस्य और इस अधूरी फिल्म की कहानी, दोनों ही आज तक चर्चा का विषय बने हुए हैं।
(प्रस्तुति – अर्चना शेरी त्रिपाठी)



