Sunday, December 7, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यPoetry by Agyat Veer: अगर बच सका तो वही बचेगा..

Poetry by Agyat Veer: अगर बच सका तो वही बचेगा..

अगर बच सका
तो वही बचेगा

हम सबमें थोड़ा-सा आदमी—
जो रोब के सामने नहीं गिड़गिड़ाता

अपने बच्चे के नंबर बढ़वाने
नहीं जाता मास्टर के घर,
जो रास्ते पर पड़े घायल को
सब काम छोड़कर

सबसे पहले अस्पताल
पहुँचाने का जतन करता है,
जो अपने सामने हुई वारदात
की गवाही देने से नहीं हिचकिचाता—

वही थोड़ा-सा आदमी—
जो धोखा खाता है पर प्रेम करने से नहीं चूकता

जो अपनी बेटी के अच्छे फ़्राक के लिए
दूसरे बच्चों को थेगड़े
पहनने पर मजबूर नहीं करता,

जो दूध में पानी मिलाने से हिचकता है,
जो अपनी चुपड़ी खाते हुए
दूसरे की सूखी के बारे में सोचता है,

वही थोड़ा-सा आदमी—
जो बूढ़ों के पास बैठने से नहीं ऊबता

जो अपने घर को चीज़ों का
गोदाम होने से बचाता है,
जो दुख को अर्ज़ी में बदलने की
मजबूरी पर दुखी होता है

और दुनिया को नरक बना देने के लिए
दूसरों को ही नहीं कोसता
वही थोड़ा-सा आदमी—

जिसे ख़बर है कि
वृक्ष अपनी पत्तियों से गाता है
अहरह एक हरा गान,

आकाश लिखता है
नक्षत्रों की झिलमिल में एक दीप्त वाक्य
पक्षी आँगन में बिखेर जाते हैं
एक अज्ञात व्याकरण

वही थोड़ा-सा आदमी—
अगर बच सका तो
वही बचेगा !

(प्रस्तुति -अज्ञात वीर)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments