Sunday, November 16, 2025
Google search engine
HomeदुनियादारीIndia in the UK: प्रवासी समुदाय के नाम एक संकल्प: प्रशांत...

India in the UK: प्रवासी समुदाय के नाम एक संकल्प: प्रशांत कुमार का प्रण

India in the UK: ब्रिटेन में काउन्सलर प्रशांत कुमार ने भारत और भारतीयता के ध्वज वाहक के रूप में सक्रियता दिखाई है और अब छठ पूजा को यूनाइटेड किंगडम का एक अलिखित राष्ट्रीय पर्व बना दिया है..

India in the UK: ब्रिटेन में काउन्सलर प्रशांत कुमार के पूर्वांचल के उद्यमियों को यूरोप से जोड़ने के वादे के साथ 51 से अधिक यूके स्थानों पर गूंजा छठ पर्व, 100 से अधिक व्रतिनों से आशीर्वाद प्राप्त किया..

26 अक्टूबर 2025 को इंग्लैन्ड की राजधानी लंदन के हैरो क्षेत्र में आस्था और उत्साह का महान पर्व छठ पूजा आज लंदन सहित पूरे यूनाइटेड किंगडम में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। पारंपरिक छठ गीतों और प्रसाद की सुगंध से यूके का वातावरण मानो पूर्वांचल (बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश) की मिट्टी की खुशबू से भर उठा।

काउंसिलर पद के प्रत्याशी प्रशांत कुमार के कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस वर्ष यूके के 51 से अधिक स्थानों—स्थायी घाटों, कृत्रिम तालाबों और नदी किनारों—पर संध्या अर्घ्य का आयोजन हुआ, जो प्रवासी पूर्वांचली समाज की बढ़ती सांस्कृतिक शक्ति और एकजुटता का प्रतीक है।

आशीर्वाद की अपील और जीत का विश्वास

कंज़र्वेटिव पार्टी के काउंसिलर प्रत्याशी प्रशांत कुमार ने आज लंदन, मिडलैंड्स और अन्य प्रमुख शहरों में रह रहीं 100 से अधिक व्रतिन माताओं-बहनों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा

“छठी मइया का आशीर्वाद और हमारे पूर्वांचली समाज का अपार स्नेह मेरे साथ है। मुझे पूरा विश्वास है कि लंदन में बसे भारतीय प्रवासी मेरे देश और संस्कृति के प्रति समर्पण को पहचानेंगे और मुझे अपना समर्थन देंगे। छठी मइया की कृपा से मैं शीघ्र ही हैरो काउंसिल का काउंसिलर बनूंगा और आगे चलकर एक प्रमुख कैबिनेट पद की जिम्मेदारी निभाने का लक्ष्य रखता हूँ। मेरी पहली प्राथमिकता होगी — पूर्वांचल को यूके और यूरोप से जोड़ने वाला एक सशक्त आर्थिक गलियारा तैयार करना।”

‘विकसित भारत’ मिशन से पूर्वांचल को जोड़ने का संकल्प

बिहार मूल के एक सफल उद्यमी और स्टार्टअप मेंटर के रूप में प्रशांत कुमार ने अपने आर्थिक विज़न को दोहराया:

“मेरा सपना है कि पूर्वांचल (बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश) के जितने भी प्रतिभाशाली और मेहनती व्यापारी एवं उद्यमी हैं, उन्हें मैं यूके और यूरोप के बाजारों में स्थापित करने में मदद करूं। एक स्टार्टअप मेंटर के रूप में मैं पहले भी कई भारतीय उद्यमियों का मार्गदर्शन कर चुका हूँ और आने वाले वर्षों में यह कार्य और आगे बढ़ाऊँगा। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है — जितने अधिक पूर्वांचली भाई-बहन यहाँ सफल होंगे, उतना ही हम मिलकर भारत को 2047 तक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने के मिशन में योगदान दे पाएँगे।”

‘BIHAAN’ पहल की घोषणा – समाज को जोड़ने का नया प्रयास

प्रशांत कुमार ने BIHAAN (Bihar Harrow Aspirations And Network) नामक एक नई पहल की शुरुआत की घोषणा की, जो समुदाय को एकजुट करने और भारत के उत्थान से जुड़ी जनसेवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

प्रशांत कुमार ने कहा

“हम यूके में अपने लोगों का एक मजबूत नेटवर्क बना रहे हैं ताकि हम भारत के मिशन में सहयोग दे सकें। मैं हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ। जो भी व्यक्ति मार्गदर्शन या सहायता चाहता है, सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। मेरा वचन है — मैं यथासंभव मदद करूँगा। मेरी हार्दिक इच्छा है कि हमारी नई पीढ़ी अपनी जड़ों को याद रखे और विश्व मंच पर सफलता प्राप्त करे, ताकि भारत फिर से ‘विश्वगुरु’ के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके।”

प्रशांत कुमार ने खुला आवाहन करते हुए कहा कि जो भी लोग इस पहल से जुड़ना चाहते हैं, वे BIHAAN में शामिल होकर विभिन्न सामाजिक व परोपकारी कार्यों में योगदान देकर ‘विकसित भारत’ मिशन को गति दे सकते हैं।

प्रशांत कुमार के कार्यालय ने यह भी आश्वासन दिया कि यूके में सभी पूर्वांचली, बिहारी और झारखंडी संगठनों को इस पावन पर्व के सफल और सुरक्षित आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

📞 मीडिया संपर्क:
Office of Prashant Kumar
रेनर्स लेन, हैरो, लंदन

संपर्क के लिए:
📧 connect@prashantkumar.co.uk

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments